IBPS परीक्षा की तैयारी कैसे करे Preparation tips for IBPS bank exams Clerk PO Government job

बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे How to prepare for IBPS exam without coaching

IBPS बैंक परीक्षा की तैयारीIBPS बैंक परीक्षा की तैयारी- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान जिसे हम शोर्ट फॉर्म में IBPS के नाम से जानते है। आईबीपीएस डिपार्टमेंट इसमें हिस्सा लेने वाले बैंकों और संस्थाओं के लिये विभिन्न प्रकार की परीक्षाए कराता है जैसे आईबीपीएस पीओ परीक्षा, ईबीपीएस क्लर्क परीक्षा, आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा, आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा आदि.

IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी IBPS Exam Preparation Tips-

IBPS Exam Preparation Tips IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी- बैंक परीक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष हजारो की संख्या में आवेदन आते है जिसमे लाखो की संख्या में छात्र अप्लाई करते है लेकिन बहुत कम लोगो को ही इसमें सफलता मिल पाती है. बैंक जॉब एक ऐसी जॉब है जिसे हर कोई पाना चाहता है. आपको आईबीपीएस बैंक परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको तीन परीक्षाओ में पास होना होता है. सबसे प्रथम है प्रारम्भिक परीक्षा, दूसरा चरण है मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण है इंटरव्यू. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाए बताएँगे जिन्हे ध्यान में रखकर आप IBPS बैंक परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते है.

 IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी करने के लिए Proper Planning बनाये –

 IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको आपको उचित योजना (Proper Planning) बनानी होगी कि आपको कितने समय में क्या- क्या तैयार करना है। अधूरी योजना के साथ आप हर एक सब्जेक्ट को समय नहीं दे पाएंगे और ज्यादा टॉपिक्स भी तैयार नही कर पाएँगे।

IBPS बैंक परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपने आप को अप-टू-डेट रखे Crack IBPS Bank Exam in Easy TIPS  –

IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी- IBPS बैंक परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको रोजाना होने वाली अपने चारो और की जानकारी से अवगत रहना होगा जैसे की करंट अफेयर्स, दैनिक घटनाओं और गतिविधियों खास तौर पर बैंकिंग और वित्त उद्योग से जुडी हुई जानकारियां. इसके लिए आप रोजाना न्यूज़पेपर पढ़े.

इसे भी पढ़ें  –

IBPS PO बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए उचित समय प्रबंधन (IBPS Exam Pattern for PO ) –

IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी- हर एक सब्जेक्ट की अच्छे से तैयारी करने के लिए हर विषय को अलग अलग समय विभाजित कर लें. इससे आप सभी विषय को उचित समय दे पाएँगे। हर रोज़ तैयारी करने के लिए समय निर्धारित करे। साथ ही जितना हो सके उतना अभ्यास करे। इसके लिए आप आईबीपीएस प्रैक्टिस टेस्ट और मोक टेस्ट की सहायता ले सकते है इससे आपको पेपर की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

सामान्य ज्ञान की अच्छे से करें IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी IBPS Interview Questions –

IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी- सामान्य ज्ञान एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे आप बैंकिंग एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स प्राप्त कर सकते हो। रोजाना पढ़ने की आदत डाले। इसके लिए आप समाचार पत्र, पत्रिकाए और कुछ सामान्य ज्ञान की अच्छी किताबे पढ़े. 

पिछले सालो के प्रश्न पत्र का करे अध्ययन IBPS PO Recruitment-

IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी- आईबीपीएस परीक्षा के पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करे। जिससे आपको पेपर कैसे प्रश्न आएंगे इसका सटीक ज्ञान होगा।

FAQ-

प्रश्न- आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
उत्तर- बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको आईबीपीएस परीक्षा सिलेबस जानना आवश्यक है।

Question: How to Prepare IBPS PO Exam?
Answer: In order to prepare for the examination of the bank, first you need to know the IBPS examination syllabus.

प्रश्न- आईबीपीएस का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर-आईबीपीएस का पूरा नाम बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है।

Question: What is the full form of IBPS?
Answer: IBPS full form is- Institute of Banking Personnel Selection.

प्रश्न- आईबीपीएस क्या है?
उत्तर- जिस प्रकार SSC सरकारी नौकरी के लिए नियुक्तियां प्रदान करती है इसमें आवेदन देने से लेकर Exam कराने और नियुक्तियां करने तक का कार्य SSC का होता है ठीक उसी प्रकार भारत में बैंक में नियुक्तियां कराने का जिम्मा IBPS (Institute Of Banking Personal Selection) को सौंपा गया है।

Question: What is the best books for IBPS po exam preparation?
Answer: Best books for IBPS po exam preparation are Quantitative Aptitude Test for Bank PO by N K Singh by Upkar Publication, English Language by Wren & Martin, Bank PO Solved papers for PO & MT – Kiran Publication,General Awareness category – Mahindra Financial and Banking Awareness etc.

प्रश्न- IBPS परीक्षा के लिए मुख्य विषय क्या हैं?
उत्तर- IBPS परीक्षा के लिए मेन सब्जेक्ट हैं रीजनिंग, इंग्लिश भाषा, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता और कंप्यूटर।

प्रश्न- IBPS बैंकिंग के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
उत्तर- आईबीपीएस के लिए न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 30साल होना चाहिए।

Question:  What should be the age limit for IBPS banking?
Answer: The minimum age for IBPS should be 20 and the maximum age is 30 years.

प्रश्न- IBPS परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
उत्तर- बैंक पीओ के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की हो।

Question: What is the educational qualification for the IBPS PO. exam?
Answer: The same students can apply for Bank Po. who have passed the graduation examination with 55% marks.

प्रश्न- आईबीपीएस इंटरवयू में पूछे जाने वाले प्रश्न?
उत्तर- इंटरव्यू के दौरान करेंट अफेयर्स, आरबीआई के नए रूल-रेगुलेशन तथा नयी स्कीमों, जिस बैंक के लिए सलेक्शन हुआ है, आदि पर प्रश्न पूछे जाते हैं।

Question: What are the questions asked in IBPS interview?
Answer: During the interview, questions about current affairs, yourself, banking sector, general awareness etc.

प्रश्न-बैंक में क्लर्क बनने के लिए क्या करें?
उत्तर-बैंक कलर्क बनने के लिए आप आईबीपीएस (IBPS) की परीक्षा पास करें।

प्रश्न- बैंक कलर्क एग्जाम के लिए क्या पढ़ाई करें ?
उत्तर- बैंक कलर्क एग्जाम में सामान्यतः रीजनिंग, मैथ, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं।

error: