बालों को मोटा व लम्बा करने के बेहतरीन घरेलु नुस्खे Home Remedies Tips for Hair

बालों को मोटा व लम्बा करने के बड़े सरल उपाय Hair Growth Benefits Simple Tips At Home

Home Remedies Tips for HairHome Remedies Tips for Hair- किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का ज़्यादातर समय व्यतीत होता है.इसी किचन में बहुत सी ऐसी चीजे मौजूद रहती है जो हमारे बेहद ही काम की होती है.आज हम आपको काले लम्बे और घने बालो के लिए कुछ होम रेमेडीज बताने जा रहे है जिसको आप आसानी से घर पर कर सकते है ये कुछ टिप्स आपके लिए फायदेमंद शाबित हो सकते है. Home Remedies Tips for Hair-

Tip 1:- एलोवेरा और शहद का प्रयोग Use of Alovera Gel and Honey

एलोवेरा को बालों के लिए वरदान माना जाता है. एलोवेरा में विटामिन, सेलेनियम और कई प्रकार के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं एलोविरा जेल और शहद को बराबर मात्रा मिलाकर इसके पेस्ट को बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाए. इस उपाय से बाल काले, मजबूत और लम्बे होते है या अगर आप षड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप एलोवेरा को काटकर जैल निकाल लें अब इस जैल को बालों में अच्छी तरह से लगाए 1 घंटा इस जैल को बालों में लगे रहने दे और एक घंटे बाद बालों को शैम्पू कर लें। एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों को लम्बा और चमकदार बनाते है.

Tip 2:- प्याज़ के रस का प्रयोग Use of Onion Juice

प्याज़ को बारीक़ काटकर अच्छी तरह से उसका रस निकाल लें। अब इस रस को रुई की सहायता से बालों में लगाएं। कम से कम 15 मिनट तक इसे बालों में लगे रहने दे उसके बाद शैम्पू कर ले. प्याज़ का रस सल्फ़र से भरपूर होता है जो बालो को लम्बा और घना करता है.

 

 

Tip 3:- आवंले का प्रयोग Use of Gooseberry (Amla)

आंवले में कैरोटिनायड जैसे पोषक तत्वों पाए जाते है जो बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते है. सरसो के तेल में आवला पाउडर मिलाकर इसे हल्का गुनगुना गर्म कर ले. अब इस मिश्रण को बालों में लगाए. इसके नियमित प्रयोग से आप जल्द ही काले, लम्बे और घने बाल पा सकते है.

Tip 4:- अंडे का प्रयोग Use of Egg

अंडे की जर्दी में शहद और जैतून का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार करे अब इस मिश्रण को बालों और बालों की जड़ो में लगाए कम से कम 20 मिनट के बाद बालों को ठन्डे पानी से धो ले हफ्ते में कम से कम दो बार इस उपाय से बाल तेजी से बढ़ने के साथ ही घने व मजबूत होते है.

 

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

 

Tip 5:- मेथी पाउडर का प्रयोग Use of Methi Powder

बालों को घना और लम्बा बनाने के लिए मेथी सबसे कारगर मानी जाती है मेथी के दानो का पाउडर बनाये और इसमें नारियल या जैतून का तेल मिक्स कर लें अब इस मिश्रण को बालो पर लगाएं और सूखने दे इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो ये उपाय बालों को तेज़ी से बढ़ने में मदद करता हैं.

error: