10 मजेदार पहेलियाँ Hindi Paheliyan Riddles

मजेदार पहेलियाँ Interesting Riddles

Hindi Paheliyan यहाँ पर आपको 10 मजेदार सभी प्रकार की जिसे जासूसी, ज्ञानवर्धक, पहेलियाँ दी गयी है. आपको हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में देना है. अगर आप हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में दे देते है तो समझिये की आप जीनियस है.

Puzzle 1-

फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई । तो बताओ क्या हूँ मैं भाई ॥

 

Puzzle 2-

प्रथम कटे, तो मन बनू, अन्त कटे मूल्य।

मध्ये कटे सुकर्म हो ऐसा जीत लू सबका दिल।

 

Puzzle 3-

तीन अक्षर का मेरा नाम, उलटा-सीधा एक समान।

आता हूँ खाने के काम, बूझो तो भाई मेरा नाम?

 

Puzzle 4-

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान । कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान ॥

 

Puzzle 5-

एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाए । तेज धूप में वो खिल जाता, छाया में मुरझाए ॥

 

Puzzle 6-

आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ । अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन भाता ॥

 

Puzzle 7-

लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है । खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है ॥

 

Puzzle 8-

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल, आता हूँ मैं सब के काम, कोई बताए मेरी नाम ॥

 

Puzzle 9-

दुनियाँ भर की करता सैर, धरती पे ना रखता पैर । दिन में सोता रात में जागता, रात अंधेरी मेरी बगैर, जल्दी बताओ मैं कौन ॥

Puzzle 10-

पत्थर पर पत्थर, पत्थर पर पैसा । बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥

जवाब :- गुलाबजामुन, दामन, डालडा, वायु, छाता, संगीत, चुंबक, ताला, चांद, मकड़ी

error: