हरियाली तीज तिथि पूजा विधि Hariyali Teej Date Time 2024

हरियाली तीज 2024 कब है Hariyali Teej Puja Vidhi

Hariyali Teej Date Time 2024Hariyali Teej Date Time 2024 पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन महिलाये व्रत करती है और भगवान शिव व माता गौरी का पूजन करतीहै. मान्यता है की इस व्रत के प्रभाव से महिलाओ को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है शास्त्रों के अनुसार ऐसे कहा जाता है की यदि आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत करने जा रही हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. आइये जानते है साल 2024 हरियाली तीज व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत के जरूरी नियम क्या है|

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2024 Hariyali Teej Muhurat 2024

  1. साल 2024 में हरियाली तीज 7 अगस्त बुधवार को है
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी – 6 अगस्त सायंकाल 07:52 मिनट पर
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 7 अगस्त रात्रि 10:05 पर
  4. सुबह पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 5:46 मिनट से प्रातःकाल 09:06 मिनट
  5. दोपहर पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 10:46 मिनट से दोपहर 12:27 मिनट
  6. शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त – सायंकाल 03:47 मिनट से लेकर सायंकाल 7:07 मिनट

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन व्रती महिला को प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत होकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद सोलह श्रृंगार कर हरे रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. इस के बाद काली मिट्टी से भगवान शिव-मां पार्वती तथा भगवान गणेश जी की मूर्ति बनाकर इन्हे एक चौकी पर स्थापित कर उनका श्रृंगार करने के बाद विधिवत पूजा करनी चाहिए. सुहाग की सामग्री माता पार्वती को करने के बाद तीज व्रत कथा पढ़नी चाहिए और अंत में आरती करनी चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

हरियाली तीज व्रत के नियम Hariyali Teej Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखने का विधान है। यदि आप निर्जला व्रत करने में सक्षम नहीं हैं, तो फलाहार व्रत करना चाहिए.
  2. इस दिन सुहागिन महिलाओं को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के बाद निर्जल या फलाहार व्रत का संकल्प लेकर पूजा करनी चाहिए।
  3. तीज व्रत में मेंहदी लगाकर सोलह श्रृंगार करना चाहिए.
  4. इस दिन सुहाग का सामान दान करना चाहिए इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  5. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.
  6. हरियाली तीज व्रत में रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोलना चाहिए.
  7. आज के दिन तीज व्रत कथा जरूर पढ़नी चाहिए।
  8. मान्यता है की ब्रह्मचर्य के निमयों का पालन करते हुए व्रत को पूरा करना चाहिए.
  9. इस दिन व्रती महिला को तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
error: