हरियाली तीज तिथि शुभ मुहूर्त पूजा विधि Hariyali Teej Date Time 2020

हरियाली तीज 2020 कब है Hariyali Teej Date Time 2020

हरियाली तीज हरियाली तीज जिसे श्रावणी तीज और कजली तीज भी कहते है सौभाग्य की कामना से रखा जाने वाला यह व्रत हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को को मनाया जाता है. यह din सभी सुहागन महिलाओं के लिए खास होता है. सावन माह में आने के कारण ये हरियाली तीज के नाम से काफी प्रसिद्ध है. क्योकि इस समय चारो ओर हरियाली छायी रहती है इस दिन महिलाये माता पार्वती और भगवन शिव की पूजा कर पति की लंबी आयु और सौभाग्य की प्रार्थना करती हैं। आज हम आपको साल 2020 हरियाली तीज व्रत तिथि शुभ मुहूर्त पूजा की विधि और इस दिन कौन से ऐसे काम है जिन्हे आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए इस बारे में बताएंगे.

हरियाली तीज तिथि व शुभ मुहूर्त Hariyali Teej Date time tithi Muhurt 2020

  1. साल 2020 में हरियाली तीज का यह पर्व 23 जुलाई गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी 22 जुलाई बुधवार सायंकाल 07:22 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी 23 जुलाई गुरुवार सायंकाल 05:03 पर|

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

हरियाली तीज के दिन प्रातःकाल उठकर घर व मंदिर की साफ़ सफाई कर स्नानादि से निवृत होकर घर w मंदिर को तोरण से सजा ले. इसके बाद खुद सोलह श्रृंगार कर गंगाजल मिलाकर  काली मिट्टी से भगवान शिव और मां पार्वती तथा भगवान गणेश की मूर्ति बनाएं और उन्हें एक चौकी पर स्थापित कर  उनका श्रृंगार करे फिर एक थाल में सुहाग की सामग्रियों को सजा कर माता पार्वती को अर्पण करें| इसके बाद सभी देवी देवताओं का आह्वान कर विधिवत पूजा करें। अंत में तीज व्रत की कथा सुने या पढ़ें| अंत में माँ गौरी और भगवन शिव से सौभाग्य की कामना करते हुए पूजा सम्पन्न करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020

इस दिन ना करे ये काम Hariyali Teej Fast Rules

यह व्रत महिलाओं द्वारा अखंड सौभाग्य और कुवारी कन्याओ द्वारा योग्य वर प्राप्ति की कामना से रखा जाता है इसीलिए इस व्रत के दिन कुछ कार्यो को वर्जित मना गया है आइये जानते है ये कार्य कौन से है जो आपको इस दिन नहीं करने चाहिए.

  1. शास्त्रों के अनुसार इस दिन महिलाओं को किसी पर भी क्रोध नहीं करना चाहिए।
  2. यदि संभव हो तो व्रत की रात जागरण कर भजन कीर्तन करने चाहिए.
  3. हरियाली तीज के दिन दुसरो की बुराई या किसी बड़े बूढ़े का अपमान नहीं करना चाहिए.
  4. यदि संभव हो तो इस व्रत को निर्जल रहकर ही पूरा करना चाहिए.
  5. हरियाली तीज पति के लिए रखा जाने वाला उपवास है इसीलिए इस दिन महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इस वह अपने पति के साथ किसी तरह का झगड़ा ना करें.
  6. हरियाली तीज के दिन श्रृंगार को अधिक महत्व दिया जाता है, इसलिए इस दिन सोलह श्रृंगार अवश्य करना चाहिए बिना श्रृंगार के नहीं रहना चाहिए.
error: