रक्षा बंधन शायरी स्टेटस 2020 Raksha Bandhan Special Status 2020

राखी पर भेजें ये प्यार भरे संदेश BEST RAKSHA BANDHAN QUOTES 

Raksha Bandhan रक्षाबंधन के बेहतरीन शुभकामना संदेश  – यहां पर आपको रक्षाबंधन के कुछ बेस्ट शायरी मैसेज राखी स्टेटस और रक्षाबंधन मुबारक शायरी दी गयी है जिन्हे आप राखी के शुभ अवसर पर अपने भाई व बहनो को भेज सकते है. राखी बंधन के ये स्टेटस आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में दिए गए है.

 

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़

भाइयों को बहना का प्यार मुबारक

रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में

सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़

 

जन्मों का ये बंधन है,

स्नेह और विश्वास का..

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..

जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…

रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं

 

अपनी दुओं में जो,

उसका ज़िकर करता है,

वो भाई है जो ख़ुद से पहले,

बहन की फ़िकर करता है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें!

 

 

सब से अलग हैं भैया मेरा

सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

हैप्पी रक्षा बंधन 2020

 

चंदन का टीका रेशम का धागा;

सावन की सुगंध बारिश की फुहार;

भाई की उम्मीद बहना का प्यार;

मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!.

 

 

 

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है

दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी

दिल से आपको अपना भैया माना है

रक्षाबंधन मुबारक हो भैया

 

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

Happy Raksha Bandhan 2020

 

 

Sister cares and shares her feelings.

She hears the unspoken words.

She understands the invisible pain.

I love my sister for there for me.

Happy Raksha Bandhan!

 

On the occasion of Rakhi

 I want to send my love and best wishes to you.

You have always been my best friend!

Happy Raksha Bandhan!

 

I must have done something right

that God blessed me with a

brother like you.

Happy Rakhi, Bhaiya!

 

I pray to God that our love

 For each other keeps

Growing year after year.

Happy Raksha Bandhan!

 

As the years go by,

the love between a brother

and sister multiplies with

caring and sharing.

Happy Raksha Bandhan!

error: