हनुमान जयंती कब है 2023 Hanuman Jayanti Date Time 2023

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त Hanuman Jayanti Puja Vidhi 

Hanuman Jayanti Hanuman Jayanti Date Time 2023 पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को प्रत्येक वर्ष हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है इसे हनुमान जयंती भी कहते है. प्राचीन कथाओ के अनुसार चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ। राम भक्त हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा से जीवन के बड़े से बड़े संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं. आइये जानते है साल 2023 में हनुमान जयंती कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त 2023 Hanuman Jayanti Shubh Muhurat 2023

  1. साल 2023 में हनुमान जयंती 6 अप्रैल गुरुवार के दिन है|
  2. पूर्णिमा तिथि आरम्भ होगी – 5 अप्रैल सुबह 09:19 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 6 अप्रैल सुबह 10:04 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 6 अप्रैल सुबह 06.06 मिनट से सुबह 07.40 मिनट तक|
  5. लाभ – उन्नति मुहूर्त होगा – 6 अप्रैल दोपहर 12.24 मिनट से दोपहर 01.58 मिनट तक|

हनुमान जयंती व्रत पूजा विधि Hanuman Jayanti Puja Vidhi

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद भगवान् श्री राम, माता सीता और हनुमान जी का ध्यान करते हुए पूजास्थल पर स्थापित उनकी प्रतिमा का पूजन करे. पूजा में बजरंगबली को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चोला अर्पित करे. अब धूप- दीप जलाकर उन्हें अक्षत, कनेर, गुड़हल या गुलाब के पुष्प चढ़ाएं. अब नैवेद्य में मालपुआ, बेसन या बूंदी के लड्डू अर्पित करें और ॐ श्री हनुमंते नम:’ मन्त्र का 108 बार जाप करे. अंत में रामचरितमानस के सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

हनुमान जयंती उपाय Hanuman Jayanti upay

  1. मान्यता है की हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को बनारसी पान चढ़ाना शुभ होता है|
  2. इस दिन किसी भी हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, फूल, चमेली का तेल, प्रसाद, गुलाब के फूल की माता आदि अर्पित करें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है की इससे सभी संकटो का नाश होकर सुख-शांति और तरक्की बनी रहती है।
  3. बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन सिन्दूर का चोला चढ़ाना चाहिए|
  4. आज के दिन हनुमान जी के समक्ष सरसों के तेल का दिया जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होते है|
  5. किसी भी तरह की समस्या को दूर करने के लिए 11 पीपल के साफ़ पत्तो पर चंदन या कुमकुम से श्री राम लिखकर इसकी माला बनाये और बजरंगबली को पहनना शुभ होता है|
  6. हनुमान जयंती के दिन विशेष पान का बीड़ा बनवा कर बजरंगबली को अर्पित करें|
error: