गुरु पूर्णिमा तिथि शुभ मुहूर्त 2022 Guru Purnima Puja Vidhi
Guru Purnima आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता हैं। इस दिन भगवान सत्यनारायण और गुरु की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते है. महर्षि वेदव्यास ने चारों वेदों की रचना की थी इसीलिए इन्हे प्रथम गुरु का दर्जा दिया गया है. मान्यता है की संसार में गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है क्योकि वो ही इस संसार रूपी भव सागर को पार करने में हमारी सहायता करते हैं आज हम आपको साल 2022 में गुरु पूर्णिमा सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.
गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2022 Guru Purnima Muhurat 2022
- साल 2022 में गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई बुधवार को है|
- पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी – 13 जुलाई प्रातःकाल 04:00 मिनट पर |
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 14 जुलाई प्रातःकाल 12:06 मिनट पर |
गुरु पूर्णिमा पूजा विधि Guru Purnima Vidhi
Guru Purnima गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण और महर्षि वेद व्यास जी की पूजा से विशेष फलो की प्राप्ति होती है. प्रात:काल स्नान के बाद अपने-अपने गुरुओ का ध्यान करे और पूजास्थल पर दीप जलाये. अब भगवान विष्णु की पूजा कर तुलसी अर्पित करें. इसके बाद घर की उत्तर दिशा में व्यास जी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें फूलो की माला अर्पित कर उनकी आरती करे. अब प्रतिमा को मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद अपने गुरु को आसन पर विराजित कर पुष्पमाला पहनाये और उन्हें अपनी श्रद्धा अनुसार वस्त्र, फूलमाला व उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे.
गुरु पूर्णिमा महत्व Guru Purnima Mahatva
Guru Purnima धार्मिक मान्यता अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन विधि विधान से गुरुओं की चरण वंदना करने से व्यक्ति के जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं. गुरु ही है जो अज्ञानता को दूर कर हमें अंधकार से प्रकाश की और ले जाते है. गुरुओं के चरण वंदना से हमारा जीवन सफल होता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुजनों का आदर और सम्मान करने से सफलता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
गुरु पूर्णिमा उपाय Guru Purnima Upay
- धार्मिक मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन सभी को अपने गुरु का आदर और सम्मान करना चाहिए.
- गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु जी की आराधना कर अन्न दान करने से कुंडली के गुरु दोष समाप्त होते है.
- कुंडली में अगर गुरु दोष है तो गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु मंत्र ॐ बृहस्पतये नमः का कम से कम 11 बार जाप करना चाहिए.
- गुरु पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर मीठा जल अर्पित करने और गौ सेवा करने से विद्यार्थियों की समस्त परेशानिया दूर होती है.
- गुरु पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद लोगों को पीले अनाज, पीले वस्त्र और पीली मिठाई का भोग लगाकर दान करने से आर्थिक परेशानी दूर होती है.
- ज्योतिष अनुसार यदि आपके कोई गुरु नहीं है तो भगवान विष्णु को गुरु मानकार गुरु पूर्णिमा के दिन उन्हें नमन कर उनकी पूजा करनी चाहिए.