गुलाबी होंठ दादी नानी घरेलू नुस्खे Dadi Nani Gharelu Nuskhe for Pink Lips

गुलाबी मुलायम होंठ Home Remedies for Pink Lips

Gharelu Nuskhe for Pink LipsGharelu Nuskhe for Pink Lips किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्यतीत होता है इसी किचन में बहुत सी ऐसी चीजे है जो हमारे बहुत काम की होती है बहुत से कारणों के चलते हमारे होंठ अपना प्राकृतिक रंग खो देते हैं और काले दिखने लगते हैं। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो होंठो का कालापन दूर कर उन्हें गुलाबी रंगत देने के साथ ही सॉफ्ट भी बनाते है आइये जानते है ये घरेलु नुस्खे कौन से है.

दूध और गुलाब की पंखुड़ियां

माना जाता है की दूध में प्रोटीन और कैल्सियम होता है ये होंठो को नैचुरली मुलायम रखता है कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को रात भर के लिए दूध में भिगोने के लिए रख दे सुबह दूध से पंखुड़ियों को निकालकर पीस ले और इसमें 1- 2 बूंदे दूध की मिलाकर इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए होंठो पर लगाए और फिर धो ले. इससे होंठ का रंग गुलाबी होने लगेंगे.

नींबू

माना जाता है कि नीबू में विटामिन ए, बी और सी भरपूर मात्रा में होता है. जो होठों को वापस प्राकृतिक रंग देने में मदद करता है। इस उपाय को अपनाने के लिए एक नींबू काट लें और उसके रस वाले हिस्से से अपने होठों पर हलके-हलके मसाज करें। यह उपाय रात में सोने से पहले करना चाहिए कुछ दिनों के बाद ही होंठ गुलाबी नजर आने लगेंगे.

एलोवेरा

एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है ये आपके होंठो को गुलाबी और सॉफ्ट करने में मदद करता है इसे यूज़ करने के लिए एलोवेरा को बीच से काटकर इसमें से जेल निकालकर एक कटोरी में रख लें। इसमें कुछ बूंद जैतून या नारियल तेल की मिलाकर मिश्रण तैयार करे. इस मिश्रण को लिप बाम की तरह लगाए.

चुकंदर

चुकंदर में मॉश्चराइजिंग गुण होते हैं. जो होंठो की रंगत सुधारने के साथ ही उन्हें नमी भी प्रदान करता है होठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाने के लिए चुकंदर के एक टुकड़े को अपने होठों पर हलके हाथ से रगड़ें या फिर इसका पेस्ट बनाकर इसे लिप बाम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

बर्फ़

माना जाता है की होठों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने के लिए उन्हें हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। होठों को हाइड्रेट करने के लिए बर्फ एक अच्छा उपाय है। बर्फ का टुकड़े लें और इसे होठों पर लगाए   इसकी मदद से होंठ ज्यादा समय तक मॉइश्चराइज रह पाएंगे और गुलाबी नजर आएंगे.

चीनी का स्क्रब

Gharelu Nuskhe for Pink Lips ऐसा माना जाता है की होंठों की त्वचा को प्राकृतिक रंग में लाने के लिए होठों पर जमी पुरानी त्वचा को हटा देना चाहिए.  इसके लिए चीनी से बना स्क्रब बेहद फायदेमंद होता है इसे तैयार करने के लिए चीनी को हल्का हल्का कूटकर उसमें शहद मिलाएं और इससे होठों पर स्क्रब करें। ये होंठो की खोयी रंगत वापस लाने में सहायक है.

अनार के बीज

अनार का फल या छिलके ही नहीं बल्कि इसका पूरा वृक्ष औषधीय गुणों से भरपूर होता है। माना जाता है की अनार होंठो को गुलाबी बनाने में काफी मददगार है इसके लिए एक अनार लें और इसके दानों को निकालकर मैश कर ले अब मैश किये दानो में मलाई मिलाकर पेस्ट तैयार करे और होंठों पर 10 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

स्ट्रॉबेरी

माना जाता है की स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है, जो स्‍किन लाइटनिंग के लिए कारगर हैं। इसका उपयोग करने के लिए स्‍ट्रॉबेरी को शहद और बादाम तेल के साथ पीस लें और फिर होंठों पर लगाएं। आधे घंटे के बाद सॉफ्ट गीले कपड़े से होंठ पोछ लें। इससे अपने होंठ नैचुरली गुलाबी होने लगेंगे.

नारियल तेल

माना जाता है की कोकोनट ऑइल होठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाने के साथ ही त्वचा में प्राकृतिक नमी बनाए रखता है। ये होंठो की स्किन की डार्कनेस दूर कर स्किन टोन को लाइट करने का काम करता है। इसके लिए रोजाना कोकोनट ऑइल से होठों की हल्की मसाज कर सकते हैं।

दूध और हल्दी

होंठो से पिगमेंटेशन हटाने के लिए दूध और हल्‍दी का पेस्‍ट कारगर माना जाता है इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं जब यह सूख जाए तब हलके हाथो से रगड़ कर साफ कर लें। इसके उपयोग से कुछ ही दिनों में आपके होंठ मुलायम और गुलाबी नजर आएंगे।

 

error: