गंगा दशहरा इन 10 चीजों का करे दान Ganga Dussehra Kab Hai 2023

गंगा दशहरा पूजा विधि मुहूर्त Ganga Dussehra Pujan Vidhi

Ganga Dussehra Kab HaiGanga Dussehra Kab Hai शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मां गंगा का धरती में अवतरण हुआ था। इसीलिए इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार साल 2023 में गंगा दशहरा पर्व 30 मई मंगलवार को है. धार्मिक मान्यता है कि इस विशेष दिन पर मां गंगा की उपासना करने और स्नान-दान करने से साधक को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आइये जानते है गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और इस दिन किन चीजों का दान करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है.

गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2023 Ganga Dussehra date Time 2023

  1. साल 2023 में गंगा दशहरा का पर्व 30 मई मंगलवार के दिन मनाया जाएगा.
  2. दशमी तिथि प्रारम्भ होगी – 29 मई प्रातःकाल 11:49 मिनट पर
  3. दशमी तिथि समाप्त होगी – 30, मई दोपहर 01:07 मिनट पर
  4. हस्त नक्षत्र प्रारम्भ होगा – 30, मई प्रातःकाल 04:29 मिनट पर
  5. हस्त नक्षत्र समाप्त होगा – 31, मई प्रातःकाल 06:00 मिनट पर

गंगा दशहरा पूजा विधि Ganga Dussehra Pujan Vidhi

शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन किसी पवित्र तीर्थ या फिर घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान के बाद सूर्यदेव को जल का अर्घ्य देकर माँ गंगा को 10 प्रकार की पूजन सामग्री अर्पित करे. गंगा पूजा के साथ ही भगवन शिव की आराधना करे क्योंकि भगवान शिव ने ही गंगा जी को अपनी जटाओं पर धारण किया था. पूजा के बाद आज के दिन दान-पुण्य करना शुभ होता है.

गंगा दशहरा 2023 शुभ योग Ganga Dussehra 2023 Shubh Yog

पंचांग के अनुसार इस साल गंगा दशहरा के दिन अत्यंत लाभकारी संयोग बन रहे है. इस दिन हस्त नक्षत्र, रवि योग और सिद्धि योग का निर्माण होगा। बता दें कि हस्त नक्षत्र पूरी रात्रि रहेगा और रवि योग पूरे दिन रहेगा.

गंगा दशहरा 2023 दान Ganga Dussehra 2023 10 Daan

शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से जीवन के सभी पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं। कहते है की इस विशेष दिन पर 10 चीजों के दान करना बहुत ही शुभ होता है. गंगा दशहरा के दिन- जल, अन्न, वस्त्र, फल, पूजन, श्रृंगार, घी, नमक, शक्कर और स्वर्ण का दान करना शुभ और फलदाई माना जाता है।

error: