फ्रेंडशिप डे बेस्ट सस्ते गिफ्ट आइडियाज Friendship Day Top 10 Gift Ideas

फ्रेंडशिप डे कम कीमत के गिफ्ट Friendship Low prize Gift Ideas

Friendship Day Top 10 Gift IdeasFriendship Day Top 10 Gift Ideas दोस्ती वो खूबसूरत रिश्ता है जो आपको जन्म से नहीं बल्कि आप इस रिश्ते को खुद चुनते हैं. ऐसा माना जाता है की लाइफ जीने का असली मजा तो तभी आता है जब आपके पास एक सच्चा दोस्त होता है इस सच्ची दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिये हर साल अगस्त माह का पहला रविवार फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। इस साल फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को है. इस खास दिन पर हर कोई अपने फ्रेंड को कुछ न कुछ उपहार देता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जबरदस्त सबसे सस्ते और बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज लेकर आये है जो इस फ्रेंडशिप डे आप अपनी दोस्ती को और गहरा बनाने के लिये दोस्तों को गिफ्ट कर सकते है तो चलिए जानते है आपके दोस्तों को इम्प्रेस कर देने वाले और आपके बजट में आने वाले ये गिफ्ट कौन से है.

कॉफी मग

आजकल फ्रेंडशिप डे कॉफ़ी मग काफी ट्रेंड में है अगर आपके दोस्‍त को कॉफी पीना पसंद है तो आप उन्‍हें एक बेस्ट फ्रेंड्स फॉरेवर प्रिंट किया कॉफी मग इस फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट कर सकते है यकीन मानिये ये गिफ्ट हर सुबह उन्हें आपकी याद से सराबोर ही नहीं करेगा बल्कि ये गिफ्ट उन्हें काफी पसंद आएगा.

ब्रेसलेट या फ्रेंडशिप बैंड

फ्रेंडशिप डे के मौके पर हर कोई अपने दोस्त को कम से कम एक फ्रेंडशिप बैंड तो जरूर बांधता है। ऐसे में आप अपने दोस्त के लिए स्टाइलिश ब्रेसलेट स्टाइल में फ्रेंडशिप बैंड गिफ्ट कर सकते है जिसे आपका दोस्त हमेशा पहन सकता है. या फिर अपने फ्रेंड को उनकी पसंद का फ्रेडशिप बेंड दे सकते है.

सेम टी शर्ट्स 

अगर आप भी इस बार अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाने जा रहे हैं तो आप उन्हें एक जैसी टीशर्टगिफ्ट कर सकते है और सेम टी शर्ट्स पहनकर एकसाथ इस खास दिन को एन्जॉय कर सकते है. आजकल ये काफी ट्रेंड में है,

स्‍लिंग या जिम बैग

अगर आपके फ्रेंड को वर्कआउट करना बहुत पसंद है और वे काफी स्टाइलिश भी है तो इस फ्रेंडशिप डे आप उन्हें स्‍लिंग या जिम बैग दे सकते हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर अपनी दोस्‍ती को और गहरा बनाने के लिये यह बहुत अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है.

उनका पसंदीदा गैजेट

आजकल लेटेस्ट गेजेट्स का जमाना है ये हर किसी को पसंद आते है आप अपने फ्रेंड को इस फ्रेंडशिप डे उनका पसंदीदा कोई लेटेस्‍ट गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं जैसे कोई अच्छी सी वाच, हैडफोन आदि। अगर आप उन्हें कोई ऐसी चीज जिसकी आपके फ्रेंड को जरूरत है गिफ्ट करते है तो वह बेहद खुश हो जाएंगे.

फोटोज का कोलाज

अपनी दोस्ती को और भी गहरा बनाये रखने के लिए फोटो कोलाज एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है इस फ्रेंडशिप डे आप अपनी और अपने दोस्त की कुछ फोटोज निकालकर कोलाज बना सकते है और फ्रेंड को गिफ्ट कर सकते है ये  गिफ्ट आप दोनों की दोस्ती के यादगार लम्हो को एकबार फिर से तरोताजा कर देगा.

फोटो कुशन

फोटो कुशन भी आजकल बहुत प्रचलन में है ये दोस्त को देने के लिए बेहतर और सस्ता गिफ्ट आईडिया है आप अपने दोस्त को एक कुशन पर अपनी और अपने दोस्त की फोटो प्रिंट कराकर गिफ्ट कर सकते हैं या फिर उसमे दोस्ती से सम्बंधित कोई स्लोगन प्रिंट करा सकते हैं। यह गिफ्ट आपके दोस्त को जरूर इम्प्रेस कर देगा.

error: