चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए दादी नानी घरेलू नुस्खे Face Pigmentation Home Remedies

चेहरे की झाइयों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय how to get rid of pimples at Home

चेहरे की झाइयां चेहरे की झाइयां – किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

  • चेहरे की झाइयों से छुटकारा पाने के लिए जौ के आटे में दही, नींबू का रस मिलाकर लेप को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करे अब इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
  • चेहरे की झाइयां को दूर करने के लिए नींबू, हल्दी और बेसन तीनो को मिलाकर इसका पेस्ट बना ले और इसे झाइयों पर लगाए इस उपाय से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे की झाइयां धीरे धीरे कम होने लगेगी.
  • रात को सोने से पहले चेहरे पर मलाई और बादाम का पेस्ट बनाकर लगाने से झाइयों की समस्या से निजाद पाया जा सकता है इससे चेहरे पर निखार भी आता है.
  • सेब और पपीते के गूदे में वो पोषक तत्त्व पाए जाते है जो चेहरे की झाइयों को दूर करने में बहुत फायदेमंद होते है. इसीलिए सेब और पपीते के गूदे को अच्छी तरह से मैश कर चेहरे पर लगाने से झाइयों से छुटकारा पाया जा सकता है.

  • चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए कच्ची मूली के रस को रोजाना चेहरे पर लगाए. मूली में विटामिन सी और फोनोलिक योगिक होते हैं जो झाइयों को कुछ ही दिनों में हल्का करना शुरू कर देते है.
  • कच्चे पपीते को छिलके सहित पीसकर इसका रस निकाल लें। और इसे चेहरे पर लगाएं। रोजाना 5 मिनट के लिए पपीते का घरेलु नुस्खा झाइयों को हमेशा के लिए दूर कर देगा.
  • फ्रेश एलोवेरा की पत्तियां लें और इसमें से जैल निकाल लें। इस जैल में नींबू का रस और बटरमिल्क मिलकर एक मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर केवल 5 मिनट के लिए लगाएं इसके बाद चेहरा धो ले चेहरे की झाइयों के लिए ये एक असरदार उपाय है.
  • एक कच्चा आलू छीलकर इसे छाछ में डुबोकर झाइयों पर हलके हाथो से कुछ देर तक रगड़ें। ये नुस्खा हफ्ते में कम से कम तीन बार आजमाए झाइयां फीकी और गायब होती नजर आएगी.

राशिअनुसार जाने साल 2019 का भविष्यफल

  • चेहरे की झाइयो से छुटकारा पाने के लिए पुदीनों के पत्तों को पके हुए केले के साथ मिक्स करके झाइयों पर लगाएं। आप चाहे तो केवल पुदीने के पत्ते पीसकर भी झाइयों पर लगा सकते है ये झाइयो के लिए कारगर नुस्खा है इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें फिर चेहरा धो लें।
  • चेहरे से झाइयों और इसके निशान दूर करने के लिए नियमित रूप से एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल करें। इससे आपकी त्‍वचा की झाइयां दूर होने के साथ ही उसमें कसाव और निखार भी आता है।
error: