सपने में आये ये 2 जानवर मिलेगा अपार धन Dream Interpretation for Money Astrology  

सपनो का अर्थ Dream Meaning in hindi 

Dream InterpretationDream Interpretation स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने हमें भूत, वर्तमान और भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। बहुत सी बार हमें सपने में जानवर या पशु-पक्षि दिखाई देते है. कहते है की इन सपनो का संबंध कही न कहीं हमारे भाग्य से होता है। अगर आप सपने में जानवर देखते है तो आज हम आपको कुछ विशेष जानवरों और पशु-पक्षियों का सपने में दिखना किस ओर संकेत करता है इसके बारे में बताएँगे.

सपने में गाय देखना

शास्त्रों में गाय को पूजनीय माना गया है। स्वप्न शास्त्र अनुसार, सपने में गाय का दिखना बहुत HI शुभ संकेत होता है यदि किसी को सपने में गाय दिखे तो समझना चाहिए की व्यक्ति को चारों दिशाओं में सफलता मिलने के योग है। अगर आप सपने में गाय को दूध देते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है की आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है और यदि आप चितकबरी गाय देखते हैं तो ऐसा सपना व्यापार में लाभ मिलने के संकेत देता हैं।

सपने में हाथी को देखना

स्वप्नशास्त्र अनुसार सपने में हाथी देखना समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक मना जाता है जो व्यक्ति सपने में हाथी को देखता है तो उसे समझना चाहिए की आने वाले समय में आपको ऐश्वर्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होने वाली है। कहा जाता है की ऐसा सपना देखने पर तुरंत ही माता महालक्ष्मी के मंदिर में हाथी की प्रतिमा अर्पण करनी चाहिए. इस उपाय से सपने के जल्दी सार्थक होने के योग बनते है.

सपने में उल्लू देखना

धार्मिक मान्यता के अनुसार, उल्लू धन की देवी मां लक्ष्मी जी का वाहन है। इसीलिए स्वप्न शास्त्र अनुसार,सपने में उल्लू देखना धन मिलने का संकेत देता है. यदि आप सपने में उल्लू देखते हैं तो इसका अर्थ है की निकट भविष्य में आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है और अगर सुबह के वक्त पूर्व दिशा की ओर उल्लू दिखाई दे या फिर आवाज सुनाई दे तो यह अचानक धन प्राप्ति की ओर इशारा करता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020.

सपने में मछली देखना

शास्त्रों में मछली को शुभता और मां लक्ष्मी के आगमन का सूचक माना गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में मछली दिखाई दे तो इसका मतलब है की आने वाले समय में बहुत जल्द आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है। ऐसा सपना अचानक धन प्राप्ति के संकेत देता है. वही यदि कोई व्यक्ति सपने रंग-बिरंगी मछलियों को देखता है तो यह भी बहुत शुभ मना जाता है.

error: