दीपावली लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त व उपाय Diwali Puja Ka Shubh Muhurat 2024  

दीवाली के उपाय 2024 Diwali Lakshmi Puja Upay

Diwali Puja Ka Shubh Muhurat 2024  Diwali Puja Ka Shubh Muhurat 2024   पंचांग के अनुसार साल 2024 में 1 नवंबर शुक्रवार के दिन दीपावली का पर्व मनाया जायेगा हालाँकि कुछ जगहों पर 31 अक्टूबर के दिन दिवाली मनाई जाएगी. दीपावली की रात प्रदोष काल में लक्ष्मी-गणेश जी के पूजन का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष की माने तो इस बार दीवाली स्वाति नक्षत्र में मनाई जाएगी. जिस कारण इस दिन की गयी पूजा से घर परिवार में सुख समृद्धि के योग बनेंगे. मान्यता है की दीवाली की रात शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी गणेश पूजन किया जाय तो माँ लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है आइये जानते है साल 2024 में दीवाली के दिन लक्ष्मी गणेश पूजा के लिए कितना शुभ समय मिलेगा, पूजा विधि और इस दिन धन में वृद्धि के लिए क्या उपाय करने चाहिए|

दिवाली लक्ष्मी गणेश पूजा मुहूर्त 2024 lakshmi Ganesh Puja Muhurat 2024

  1. साल 2024 में दीवाली 1 नवंबर को है|
  2. अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 31 अक्टूबर सायंकाल 03:52 मिनट पर |
  3. अमावस्या तिथि समाप्त होगी – 01 नवम्बर सायंकाल 06:16 मिनट पर |
  4. लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त होगा – 1 नवंबर शाम 05:36 मिनट से रात्रि 06:16 मिनट तक |
  5. प्रदोष काल मुहूर्त्त होगा – शाम 05:36 मिनट से रात्रि 08:11 मिनट तक |
  6. वृषभ काल मुहूर्त्त होगा – शाम 06:20 मिनट से रात्रि 08:11 मिनट तक |

दीवाली पूजन विधि Diwali Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार दीवाली के दिन पूजास्थल को साफ़ कर एक साफ़ चौकी में लाल वस्त्र बिछाकर लक्ष्मी-गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करे. पूजास्थल में जल से भरा कलश रखे. इसके बाद पूजास्थल पर घी का दीपक जलाकर सभी प्रतिमाओं को तिलक करे और खील, बताशे, पंच मेवा, गुड़, फल-फूल, मिठाई, माँ लक्ष्मी जी को कमल का फूल व कौड़िया अर्पित करे. अब गणेश जी और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप कर श्री सूक्त का पाठ करें और फिर आरती करे। पूजा के बाद घर के सभी कोनों में दिए जलाये. मान्यता है की इस दिन लक्ष्मी गणेश जी के साथ साथ धन के देवता कुबेर जी का पूजन करना भी बहुत शुभ होता है.

दीवाली के उपाय Diwali ke Upay

  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन लक्ष्मी-नारायण विष्णु मंदिर में पीले वस्त्र अर्पण करने से कभी भी धन की कमी नहीं रहती.
  2. दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन के साथ पूजास्थल पर एकाक्षी नारियल की स्थापना कर पूजा करे भाईदूज के दिन इस नारियल को लाल कपडे में बांधकर तिजोरी में रख दे इससे धनलाभ होता है.
  3. दिवाली की शाम के समय तिल के तेल का दीपक जलाकर घर के बाहर रखें। माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में धन का प्रवाह बढ़ता है।
  4. दीपावली के दिन काले तिल का उपाय आर्थिक कष्ट दूर करने वाला माना जाता है. इस दिन सुबह स्नान के पानी में काले तिल डालकर स्नान करें और भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करें।
  5. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के समय माँ को काली हल्दी चढ़ाये पूजा के बाद इस हल्दी को अपने धन के स्थान पर रख दे धनलाभ होता है.
error: