दिवाली मुख्य दरवाजे पर लटकाये ये 4 चीजे Diwali Decoration Idea for Main Gate

घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाएं ये 4 चीजें diwali decoration tips

Diwali Decoration Idea for Main GateDiwali Decoration Idea for Main Gate पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत 2 नवंबर मंगलवार धनतेरस के साथ हो रही है. 4 नवंबर गुरुवार के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. दिवाली पर घर को संजाने के लिए बहुत सी चीजें होती हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनसे मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. दिवाली की रात मां लक्ष्मी घर के मुख्य दरवाजे से प्रवेश करती हैं, इसलिए घर के मुख्य दरवाजे को आज के दिन विशेष रूप से सजाना चाहिए तो आइये जानते है दिवाली की रात देवी लक्ष्मी की देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना चाहिए.

मां लक्ष्मी के पैर चिन्ह

वास्तु अनुसार दिवाली की रात मां लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी पैर के चिन्ह अंकित करें. ध्यान रखे की लक्ष्मी जी के पैरों के ये निशान घर के अंदर की तरफ होने चाहिए. मान्यता है की इससे दिवाली की रात माता लक्ष्मी सीधे आपके घर आती है और आपको सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती है.

तोरण

मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों में प्रवेश करती हैं. इसलिए इस दिन घर के मुख्य दरवाजे पर माँ लक्ष्मी जी के आगमन और उनके स्वागत के लिए विधि-विधान से तोरण बनाकर मुख्य द्वार को सजाना चाहिए. आम और केले के पत्तों से बना तोरण बहुत शुभ होता है.

रंगोली बनाये

शास्त्रों में किसी भी शुभ कार्यो में रंगोली का बहुत अधिक महत्व बताया गया है रंगोली न सिर्फ सजावट के लिए बल्कि मान्यता है कि घर में रंगाली बनाने से प​रिवार में शांति ओर समृद्धि आती है. दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली जरूर बनाएं. इसके अलावा एक कलश में पानी भरकर रंगोली के पास रखना बहुत ही शुभ मना जाता है.

स्वस्तिक का चिन्ह

मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी जी के आगमन के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर चांदी स्वास्तिक बनाकर लगाना चाहिए. यदि आप चाँदी का स्वस्तिकक नहीं बना सकते है तो आपको इस दिन रोली, हल्दी से घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना चाहिए. ये सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को घी से दूर करता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है.

error: