दिवाली पूजा विधि उपाय Diwali Date 2021 Lakshmi Puja Upay

दिवाली की रात भूलकर भी ना करे 7 काम Diwali 2021 Puja Vidhi Upay

साल 2021 में दीपावली का पर्व 4 नवंबर गुरुवार को है कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की रात दिवाली का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है। देवी लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है शास्त्रों के अनुसार यदि दिवाली की शाम को शुभ मुहुर्त में माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाय तो घर पर  माँ का स्थिर निवास होता है और जीवन में धन-संपदा की कभी कोई कमी नहीं रहती। शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य बताये गए है जिन्हें दिवाली की रात भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आज हम आपको उन 7 कार्यो के बारे में बताएँगे जिन्हे दिवाली के दिन नहीं करना चाहिए.

क्रोध ना करे Don’t be angry Diwali Tips

क्रोध और आलस व्यक्ति की बुद्धि का नाश करते है क्रोद्ध के आवेश में आकर अक्सर व्यक्ति सही गलत की पहचान नहीं कर पाता है और कुछ ऐसा काम कर देता है जिससे माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैं। इसलिए विशेषकर दिवाली पर्व के दौरान यदि आप माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते है तो अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे और श्रद्धा भाव के साथ माता लक्ष्मी का पूजन करे.

देर तक ना सोये Diwali Don’t sleep late

शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति को हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए. कुछ लोगो को देर से जागने की आदत होती है ऐसे लोगो को विशेषकर इस बात का ध्यान रखना चाहिए की दीपावली के दिन प्रातःकाल जल्दी उठे क्योकि इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपको धनधान्य का वरदान देती है. दिवाली के दिन सूर्यास्त के समय बिलकुल भी ना सोये क्योकि दिवाली के दिन संध्याकाळ में माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है और इस समय माँ धरती पर विचरण करती है.

घर को गन्दा न करे Don’t mess up the house

हमेशा ही घर को स्वच्छ रखना चाहिए लेकिन विशेषकर दीपावली पर्व के दौरान घर में स्वछता का ख़ास ख्याल रखे इस दिन घर में किसी भी तरह की गंदगी न होने दे साथ ही दिवाली की सफाई के दौरान इस बात का भी ध्यान रखे की झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास माना गया है जिस कारण दीपावली या अन्य दिनों में भी कभी भी झाडू को पैर न लगने दें.

रात को ना सोये Don’t sleep at night

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की दीपावली महालक्ष्मी की रात घर में मां लक्ष्मीजी का आगमन होता है इसीलिए इस दिन रात्रि जागरण करना बहुत ही शुभ माना जाता है. महालक्ष्मी की रात लक्ष्मी कृपा पाने के लिए दीपावली की रात सोने की बजाय रात्रि जागरण करने से माँ प्रसन्न होती है

द्वार आये भिक्षु को खाली ना जाने दे Diwali Do Not These Things

दीपावली के दिन अगर आपके घर द्वार पर कोई भिक्षु आ जाय तो उसे खाली हाथ नहीं लौटना चाहिए. घर पर आये व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ दान दक्षिणा देकर पूरे मान सम्मान के साथ विदा करना चाहिए. कहा जाता है की माता लक्ष्मी पृथ्वी पर अपने भक्तों की परीक्षा के लिए किसी भी रूप में आ सकती है इसीलिए द्वार आये जरूरतमंद को खाली हाथ ना लौटाए.

माँ लक्ष्मी जी को तुलसी ना चढ़ाये Happiness tips For Diwali

प्राचीन कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु जी को तुलसी सबसे ज्यादा प्रिय है जिस कारण उन्हें पूजा में तुलसी चढ़ाना शुभ माना जाता है लेकिन शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को उनकी पूजा में तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है इसका एक कारण यह है की माता लक्ष्मी भगवान् विष्णु जी की पत्नी है और तुलसी भगवान विष्णु के दूसरे स्वरुप शालिग्राम की पत्नी हैं. इसीलिए माँ लक्ष्मी को तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

किसी का भी अनादर ना करे Don’t disrespect Anyone Diwali Tips

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है की कभी भी अपने से बड़े बूढ़े, किसी महिला या किसी कन्या का अनादर नहीं करना चाहिए. ऐसा करना व्यक्ति के जीवन में अशुभ प्रभाव डालता है वही विशेषकर दीपावली के दिन यदि किसी घर में इन सभी का अनादर होता है तो उस घर से माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैइसीलिए गलती से भी दीपावली के दिन किसी का भी अनादर नहीं करना चाहिए.

error: