दिवाली से पहले घर से निकालें ये 7 चीजें Diwali 2022 Vastu Tips

दीपावली की सफाई कैसे करे Diwali Cleaning tips

Diwali 2022 Vastu Tips

Diwali 2022 Vastu Tips हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली मनाने की परंपरा है. दिवाली के दिन घर को दियों से जगमग किया जाता है क्योकि ऐसी मान्यता है की आज के दिन माँ लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. दिवाली पर माँ लक्ष्मी के आगमन की तैयारी दिवाली से कई दिन पहले ही शुरू हो जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की दिवाली की साफ़ सफाई के दौरान कुछ ऐसी अशुभ चीजें है जिन्हे घर से निकाल देना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताएँगे जिन्हे घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है.

जंग लगा लोहा

कई बार घर में रखे लोहे के सामान में पड़े-पड़े जंग लग जाता है वास्तु अनुसार घर में रखी ऐसी चीजें शनि और राहु के नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने वाली होती है. इससे घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश नहीं हो पता है इसीलिए अगर आपके घर के स्टोर रूम या छत पर कहीं भी जंग लगा सामान या लोहा रखा है तो इसे भी बाहर कर दें.

टूटा हुआ शीशा

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ शीशा दुर्भाग्य का कारण माना जाता है. अगर आपके घर में कहीं चटका या टूटा हुआ शीशा रखा है तो दिवाली से पहले उसे बाहर कर दें. टूटा हुआ शीशा घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. इससे घर में अशांति हो सकती है.

खराब घड़ी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मान्यता है की बंद घड़ी किस्मत को भी बंद कर देती है। इसलिए घर में कभी भी बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए। बंद घड़ी की या तो मरम्मत करा लें या फिर दिवाली से पहले इसे घर से हटा दें।

टूटी या खंडित मूर्तियां

कहा जाता है की पूजा के स्थान में कभी भी भगवान् की टूटी हुई खंडित मूर्तियां या फटे-पुराने चित्र भी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इस तरह की मूर्तियां घर में नेगेटिविटी लाती है इसलिए दिवाली की सफाई के दौरान खंडित प्रतिमाओं को सम्मान पूर्वक बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए और दिवाली पर नई मूर्तिया लाकर इनकी पूजा करनी चाहिए.

फटे-पुराने जूते-चप्पल

घर में रखे फटे-पुराने जूते-चप्पल दरिद्रता की निशानी माने जाते है. अगर आपके घर में खराब या फटे-पुराने जूते चप्पल हैं तो दिवाली की सफाई में उन्हें बाहर निकालना ना भूलें क्योकि फटे जूते और चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लेकर आते हैं.

खराब खिड़की-दरवाजे

मान्यता है की अगर घर का कोई दरवाजा या खिड़की खराब पड़ा है तो इसे भी बदलवा देना चाहिए क्योकि घर में आवाज करने वाले खिड़की दरवाजे अशुभ माने जाते हैं. इसलिए दिवाली पर माँ लक्ष्मी का स्वागत करने से पहले खराब खिड़की दरवाजो की मरम्मत करवा लें या फिर इन्हें बदलवा लें.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

खराब पड़ा फर्नीचर

Diwali 2022 Vastu Tips घर में टूटा या बेकार फर्नीचर भी अशुभ माना जाता है इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है और घर के सदस्यों की तरक्की में बाँधा उत्पन्न हो सकती है ऐसे में दिवाली से पहले खरान वादे फर्नीचर को बदल दे या  बाहर कर दें. घर का फर्नीचर हमेशा सही स्थिति में होना शुभ होता है.

error: