दिवाली पूजा विधि उपाय Diwali 2022 Date Lakshmi Puja Upay

दिवाली की रात भूलकर भी ना करे 7 काम Diwali 2022 Puja Vidhi Upay

Diwali 2022

Diwali 2022  साल 2022 में दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार को मनाई जाएगी. हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की रात दिवाली का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करने से घर पर माँ लक्ष्मी का स्थिर वास होता है और जीवन में धन-संपदा की कोई कमी नहीं रहती। शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य बताये गए है जिन्हें दिवाली की रात भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आज हम आपको उन्ही 7 कार्यो के बारे में बताएँगे जिन्हे दिवाली के दिन करना वर्जित माना जाता है.

द्वार आये जरूरतमंद को खाली ना जाने दे Diwali Do Not These Things

ऐसी मान्यता है की दिवाली के दिन अगर आपके घर द्वार पर कोई भिक्षु या जरूरतमंद आ जाय तो उसे खाली हाथ नहीं लौटना चाहिए. घर पर आये व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ दान दक्षिणा या भोजन करवाकर विदा करना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपकी मनोकामना पूरी करती है.

किसी से वाद विवाद ना करे Diwali Do Not These Things

पौराणिक कथाओ के अनुसार दिवाली की रात माँ लक्ष्मी पृत्वी पर आती है कहा जाता है की ऐसे में दिवाली की रात किसी से वाद विवाद या क्रोध आदि नहीं करना चाहिए. इस दौरान अपने मन को शांत रखते हुए पूजा पाठ के कार्य करने चाहिए. इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है.

घर को गन्दा न रखे Diwali Do Not These Things

शास्त्रों के अनुसार दिवाली की रात माँ लक्ष्मी का आगमन होता है इसीलिए घर और पूजास्थल पर पूर्णरूप से स्वच्छ रखना चाहिए. इस दौरान घर में किसी भी तरह की अशुद्धि ना होने दे. दिवाली की सफाई के दौरान इस बात का भी ध्यान रखे की झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास माना गया है जिस कारण दीपावली या अन्य दिनों में भी कभी भी झाडू को पैर न लगने दें.

दीपक को ना बुझाये Diwali Do Not These Things

पूजा में भी दीपक का विशेष स्थान होता है कोई भी पूजा बिना दीपक पूर्ण नहीं मानी जाती है. दिवाली की रात माँ को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना कर माँ के सामने दीपक जलाया जाता है कहा जाता है की दिवाली की पूजा में जलाया गया दीया बुझाना नहीं चाहिए बल्कि हो सके तो इस दिन अखंड दीपक जलाने से माँ लक्ष्मी का घर में स्थिर वास होता है.

सूर्यास्त के समय ना सोये Diwali Do Not These Things

प्राचीन कथाओ के अनुसार दिवाली की रात माँ लक्ष्मी का आगमन होता है मान्यता है की दिवाली के दिन सूर्यास्त के समय बिलकुल भी नहीं सोना चाहिए क्योकि दिवाली के दिन संध्याकाळ में माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है. संध्याकाळ के समय घर में अँधेरा भी नहीं करना चाहिए. इस दिन रात्रि जागरण करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

मुख्य द्वार पर जूते चप्पल न रखे Diwali Do Not These Things

शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की दिवाली की रात कभी भी घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए क्योंकि मां लक्ष्मी का आगमन घर में मुख्य द्वार से ही होता है. मुख्य द्वार को साफ़ रखने के साथ ही वहां पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए रंगोली और मांगलिक प्रतीक जरूर बनाये.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

देर तक ना सोये Diwali Do Not These Things

शास्त्रों के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में उठना बहुत ही शुभ होता है. भले ही आप अन्य दिनों में देर से उठते हो लेकिन आपको दीपावली के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान के बाद माँ लक्ष्मी के आगमन की तैयारी पूरी श्रद्धा से करनी चाहिए इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धनधान्य का वरदान देती है.

error: