धनतेरस 2021 शुभ मुहूर्त पूजा विधि Dhanteras 2021 Date Time Puja Shubh Muhurt

धनतेरस यम दीपदान विधि 2021 Dhanteras Puja Vidhi

धनतेरस का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है इसे धन त्रयोदशी व धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार धन और समृद्धि का कारक माना गया है। प्राचीन मान्यता के अनुसार इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक भगवन धन्वंतरि जी समुद्र मंथन से अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे. इस दिन नए बर्तन खरीदने की मान्यता है. कहा जाता है की इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उसमें 13 गुना अधिक वृद्धि होती है. आज हम आपको साल 2021 धनतेरस किस दिन मनाया जाएगा, पूजा का शुभ मुहूर्त और यम पूजन के बारे में बताएँगे.

धनतेरस तिथि व मुहूर्त 2021 dhanteras date muhurat 2021 

  1. साल 2021 में धनतेरस का पर्व 2 नवंबर मंगलवार के दिन मनाया जाएगा|
  2. धनतेरस पूजा का शुभ मुर्हुत होगा- 2 नवंबर सायंकाल 06:17 मिनट से रात्रि 08:11 मिनट तक|
  3. प्रदोष काल पूजा मुहूर्त – सायंकाल 05:35 मिनट से रात्रि 08:11 मिनट तक|
  4. वृषभ काल पूजा मुहूर्त सायंकाल 06:17 मिनट से रात्रि 08:12 मिनट तक|
  5. त्रयोदशी तिथि प्रारंभ होगी 2 नवंबर प्रातःकाल 11:31 मिनट पर|
  6. त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी 3 नवंबर प्रातःकाल 09:02 मिनट पर|

धनतेरस पूजन विधि Dhanteras pujan vidhi

धनतेरस के दिन संध्याकाल में पूजा का विधान है. इस दिन शाम को पूजा स्थल में घर की उत्तर दिशा की और धनवंतरी और कुबेर की प्रतिमा स्थापित करें और प्रदोषकाल में उनकी विधिवत पूजा करे. इस दिन शाम के समय माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश जी की पूजा भी जरूर करे. पूजा में भगवान कुबेर को सफेद मिठाई और धनवंतरि जी को पीली मिठाई का भोग लगाए और सभी पूजन सामग्री अर्पित करते हुए आरती कर ले. धनतेरस के दिन यमदेव के नाम से एक दीपक निकालने की भी परंपरा है| आज के दिन यमदीपदान से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता.

धनतेरस यमदीप पूजा विधि dhanteras yamdeep pooja vidhi  

प्राचीन कथाओं के अनुसार धनतेरस के दिन यमदेव की पूजा करने से यम देव प्रसन्न होते है. यम दीपदान के लिए सबसे पहले आटे का एक चौमुखी दीपक बना ले और विधिवत इसकी पूजा कर रोली पुष्प अर्पित करे अब इस दीपक को घर की दक्षिण दिशा में मुख्य द्वार के दाईं ओर रख दे और यम देवता को नमन करते हुए परिवार की सुख समृद्धि की कामना की करे. धनतेरस या धनत्रयोदशी के दिन दक्षिण दिशा में दीप जलाकर पूजा अर्चना करने से भय से छुटकारा मिलता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

इस दिन क्या करें Dhanteras Kya Kare

शास्त्रों में इस तिथि का खास महत्व माना जाता है. धनतेरस के दिन सबसे पहले प्रातःकाल स्नान कर अपने घर और पूजास्थल को अच्छी तरह से स्वच्छ कर ले. इसके बाद इस दिन अपने सामर्थ्य अनुसार चांदी, पीतल व अन्य धातु, दीपवाली से सम्बंधित खरीदारी, मिट्टी का दीपक या लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा खरीदे. इस दिन धन संपत्ति की प्राप्ति हेतु कुबेर देवता के लिए घर के पूजा स्थल पर दीप दान कर उनकी विधिवत पूजा करे और अंत में यम देव के नाम से घर के मुख्य द्वार पर भी दीप दान करें इससे आपको जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति होगी

 

error: