फटी एड़ियों के लिए घरेलु नुस्खे Cracked Heels Home Remedies

फटी एड़िया दादी नानी घरेलू नुस्खे Home Remedies to Get Rid of Cracked Heels

Cracked Heels Home RemediesCracked Heels Home Remedies किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्यतीत होता है और इसी किचन में बहुत सी ऐसी चीजे मौजूद रहती है जो हमारे बेहद काम की होती है अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान रहते है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे लेकर आये है फटी एड़ियों को सॉफ्ट करने में काफी मददगार साबित हो सकते है.

स्क्रब Cracked Heels Home Remedies

फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए पैरों को 15-20 मिनट तक गुनगुऩे पानी में भिगोएं इसके बाद पैरों को पानी से निकालकर अच्छे से स्क्रब करें। स्क्रब से पैरों की सूखी स्किन निकल जाती है इसके बाद एड़ियों में मॉस्चुराइजर लगा ले हफ्ते में 3 से 4 दिन इस उपाय से एड़िया मुलायम होने लगेगी.

सेंधा नमक Cracked Heels Home Remedies

सेंधा नमक भी फटी एड़ियों के लिए बेहद कारगर है. इसके लिए एक टब में गर्म पानी ले और इस पानी में सेंधा नमक डाल दें. अब अपने पैर को उसमें कुछ देर तक डुबोए रखें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस उपाय से आपको फटी एड़ियों की समस्या से निजाद मिलेगी.

जैतून का तेल Cracked Heels Home Remedies

फटी एड़ी पर जैतून का तेल चमत्कारी रूप से काम करता है। इसमें मौजूद तत्व पैरों की त्वचा को कोमल, मुलायम और स्वस्थ बनाते हैं। पैरों पर 15 से 20 मिनट तक जैतून का तेल लगा कर धीरे-धीरे मालिश करें थोड़ी देर तेल से मसाज करने के बाद पैरों पर मोजे पहन ले इस उपाय से कुछ ही दिनों में आपकी एड़िया मुलायम नजर आएँगी.

वैसलीन Cracked Heels Home Remedies

वैसलीन में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज बहुत अच्छी होती हैं जो रूखी त्वचा को जल्दी हील करती है। इसके लिए पैरों को पहले गर्म पानी से धो लें और फिर एड़ियों में वैसलीन लगाएं इसके बाद सॉक्स पहन लें। दो से तीन दिन में ही आपकी फटी एड़ियां भरने लगेंगी.

एलोवेरा जेल Cracked Heels Home Remedies

फटी एड़ियों को जल्द भरने के लिए एलोवेरा जेल कमाल का घरेलु नुस्खा है। इसके लिए अपनी एड़ियों को पानी से अच्छे से साफ कर सुखा लें। अब एड़ियों पर एलोवेरा जेल लगाएं और मोजे पहन लें। रातभर पैरों में एलोवेरा जेल लगे रहने दें। इससे जल्द ही एड़ियों में दरार भरने लगेंगी।

चावल के आटे का स्क्रब Cracked Heels Home Remedies

अगर आपकी एड़ियां बहुत रूखी और फटी हुई हैं तो चावल के आटे का स्क्रब बनाये इसके लिए एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में दो बड़े चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं अब इस मिश्रण को अपने पैरों व एड़ियों पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे एड़ियों पर जमी परत साफ होना शुरू हो जाएगी और फटी एड़ियों जल्दी ही भरने लगेंगी

मोम और नारियल तेल Cracked Heels Home Remedies

इस उपाय के लिए एक मोमबत्ती को पिघलाकर इसमें नारियल या सरसो का तेल डालकर गर्म करें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब यह जैली की तरह दिखने लगा। इसे आप एक डिब्बे में स्टोर कर लें। और इस तैयार मिक्सचर को 1 हफ्ते फटी एड़ियों पर लगाएं फटी एड़ियों की समस्या को दूर करने के लिए यह बहुत ही कारगर नुस्खा है.

शहद Cracked Heels Home Remedies

फटी एड़ियों की समस्या से बचने के लिए शहद बेहद लाभकारी है शहद एंटी−बैक्टीरियल होने के साथ−साथ स्किन को मॉइश्चराइज व हाइड्रेट करता है। शहद को एड़ियों पर लगाकर कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें कुछ देर बाद हल्के गुनगुने पानी से पैरों को वॉश करें इससे एड़िया ठीक होने लगेंगी.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

ग्लिसरीन और गुलाब जल Cracked Heels Home Remedies

फटी एड़ियों के लिए यह बेहतरीन उपाय है. तीन-चौथाई मात्रा में गुलाब जल और एक-चौथाई मात्रा में ग्लिसरीन को मिलाकर मिश्रण तैयार करे कुछ दिनों लगातार इसे एड़ियों पर लगाए और गुनगुने पानी से धो ले कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा.

नीम की पत्ती Cracked Heels Home Remedies

कुछ नीम की पत्ती पीस कर पेस्ट बना लें और इसमें तीन चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करे अब इस पेस्ट को फटी एड़ियों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद पैरों को गर्म पानी से धो लें। इस उपाय से आपको फटी एड़ियों में आराम मिलेगा.

error: