छठ पूजा 2025 पूजा विधि Chhath Pujan Vidhi
छठ पर्व बेहद महत्वपूर्ण पर्व होता है. पंचांग के अनुसार छठ पूजा साल में दो बार मनाई जाती है एक कार्तिक महीने में और दूसरा चैत्र महीने में. चैत्र माह में आने वाली छठ को चैती छठ कहते है. यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पर्व सूर्य देव और उनकीबहन छठी मैया को समर्पित है यह व्रत संतान की दीर्घायु और खुशहाल जीवन के लिए किया जाता है. आइये जानते है साल 2025 में चैती छठ कब है, व्रत तिथि, सूर्य को अर्घ्य देने का सबसे शुभ मुहूर्त और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
छठ पूजा तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Chhath Puja Tithi Shubh Muhurat
- साल 2025 में चैती छठ पर्व 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक चलेगा.
- षष्ठी तिथि प्रारम्भ – 02 अप्रैल रात्रि 11:49 मिनट.
- षष्ठी तिथि समाप्त – 03 अप्रैल रात्रि 09:41 मिनट.
- नहाय-खाय तिथि – 1 अप्रैल
- खरना या लोहंडा – 2 अप्रैल
- डूबते सूर्य का अर्घ्य – 03 अप्रैल सायंकाल 06:40 मिनट
- उगते सूर्य का अर्घ्य और पारण – 04 अप्रैल प्रातः काल 06:08 मिनट
छठ पूजा विधि Chatth Puja Vidhi
छठ पर्व चार दिनों का होता है. नहाय खाय से व्रत की शुरुवात होती है. इस दिन घर की सफाई और शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है. छठ पर्व का दूसरा दिन खरना होता है इस दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है. छठ पर्व का तीसरा दिन छठ पूजा की मुख्य तिथि होती है. इस दिन शाम के समय सूप सजाकर अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाया जाता है. छठ पूजा के चौथे दिन उषाकाल अर्घ्य देने के बाद व्रती प्रसाद का सेवन कर व्रत का पारण करते हैं.
छठ पूजा उपाय Chatth Puja Upay
- छठ पर्व के दौरान सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य और सूर्य मंत्र का जाप करने से मनोकामना पूरी होती है.
- छठ पूजा के दिन लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर दान करना शुभ होता है.
- छठ पूजा के दिन सूर्य को दूध और गंगाजल मिले जल से अर्घ्य देना शुभ होता है.
- छठ पर्व के दौरान कच्चे चावल व गुड़ पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए.