छठ पूजा पूजा विधि Chhath Pujan Vidhi
Chhath Puja 2024 Shubh Muhurat शास्त्रों के अनुसार आस्था का महापर्व छठ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. इस दिन सूर्यदेव और छठी मैय्या की पूजा होती है. इस कठिन व्रत को महिलाएं घर की खुशहाली और संतान की रक्षा के लिए रखती हैं. इसे सूर्य षष्ठी, छठ, छठी और डाला छठ जैसे नामों से भी जाना जाता है. आइये जानते है साल 2024 छठ कब है, नहाय खाय और खरना कब है, सुबह शाम अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है|
छठ पूजा तिथि व शुभ मुहूर्त 2024 Chhath Puja Tithi Shubh Muhurat
- साल 2024 में छठ 5 नवंबर से 8 नवंबर तक चलेगा|
- षष्ठी तिथि प्रारम्भ – 7 नवम्बर प्रातःकाल 12:41 मिनट पर|
- षष्ठी तिथि समाप्त – 8 नवम्बर प्रातःकाल 12:34 मिनट पर|
- नहाय खाय तिथि – 5 नवंबर |
- खरना तिथि – 6 नवंबर |
- संध्या अर्घ्य – 7 नवंबर शाम 05:32 मिनट |
- उगते सूर्य को अर्घ्य और पारण – 8 नवंबर प्रातःकाल 06:38 मिनट |
नहाय-खाय 2024 Chhath Puja
पंचांग के अनुसार, नहाय खाय कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि को होता है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं किसी पवित्र नदी में स्नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा करती हैं.
खरना 2024 Chhath Puja
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना मनाया जाता है. खरना के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखकर छठी मैया की पूजा करती हैं.
डुबते और उगते सूर्य को अर्घ्य 2024 Chhath Puja
षष्ठी तिथि को छठ पूजा का तीसरा दिन है जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद सप्तमी तिथि शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसी दिन व्रत का पारण कर छठ पूजा की समाप्ति हो जाएगी.