वैसाख पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण Chandra Grahan 2023 Date Time

साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा 2023 Chandra Grahan kab Lagega

शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि बहुत ही खास मानी जाती है वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखकर स्नान-दान और पूजा पाठ करना शुभ होता है. हर साल वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती या बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल वैशाख पूर्णिमा पर करीब 130 साल बाद दुलर्भ संयोग बन रहा है. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. जसि कारण इसका महत्व कहीं अधिक होगा. मान्यता है की इस दौरान जहाँ कुछ नियमो का पालन करना होता है तो वही कुछ विशेष उपाय से जीवन में समृद्धि आती है आइये जानते है वैसाख पूर्णिमा पर लग रहे साल के पहला चंद्रग्रहण का समय, सूतक काल, ग्रहण कहाँ दिखेगा और इस दौरान किये जाने वाले कुछ विशेष उपाय क्या है|

वैसाख पूर्णिमा तिथि 2023 vaisakh purnima 2023

  1. साल 2023 में बुध पूर्णिमा का व्रत 5 मई शुक्रवार को है |
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 4 मई रात्रि 11:44 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 5 मई रात्रि 11:03 मिनट पर|

वैशाख पूर्णिमा स्नान-दान, पूजा मुहूर्त Vaisakh Purnima Muhurat 2023

वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है, लेकिन इसका सूतक काल मान्य नहीं है. ऐसे में आप वैशाख पूर्णिमा का स्नान-दान सुबह में सूर्योदय के साथ कर सकते हैं. इस दिन व्रत रखकर शाम में चंद्रमा की पूजा करे चंद्रमा की पूजा ग्रहण शुरू होने से पूर्व कर लें. सुबह की पूजा का शुभ मुहूर्त होगा सुबह 7:15 सुबह 5:55 मिनट तक चंद्रपूजन का शुभ मुहूर्त होगा शाम 06:45 मिनट|

चंद्रग्रहण व सूतक काल समय Chandragrahan Date Time 2023

साल का पहला चन्द्रग्रहण 5 मई 2023 शुक्रवार को वैसाखपूर्णिमा पर रात्रि 05:45 मिनट से लेकर रात्रि 1:00 बजे तक लगेगा| ग्रहण कुल 4 घंटे 15 मिनट के लिए लगेगा. सूतक काल 5 मई की सुबह 11:45 मिनट पर प्रारम्भ हो जायेगा| यह उपछाया चंद्रग्रहण होगा जिसका सूतक मान्य नहीं होगा |यह चंद्रग्रहण भारत समेत यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अंटार्कटिका, प्रशांत अटलांटिक और हिंद महासागर में दिखाई देगा|

पूर्णिमा पर ग्रहण के बाद जरूर करे ये काम Purnima Chandragrahan Upay 

धार्मिक दृष्टि से पूर्णिमा तिथि बहुत अधिक खास मानी जाती है यह तिथि भगवान विष्णु व माँ लक्ष्मी को बेहद प्रिय है इस साल वैसाख पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लग रहा है ऐसे में शास्त्रों के अनुसार ग्रहण समाप्त होने के बाद यदि कुछ विशेष कार्य किये जाय तो व्यक्ति को ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति के साथ ही धन एस्वर्य की प्राप्ति होती है. आइये जानते है इस दिन कौन से कार्य करने चाहिए.

  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद सबसे पहले पानी में गंगाजल और तुलसी मिलाकर स्नान करना चाहिए।
  2. इसके बाद पूजास्थल पर रखी देवी-दवताओं की मूर्तियों को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करे.
  3. ग्रहण समाप्त होने के बाद सामर्थ्यानुसार गेहूं, तिल, गुड़, अन्न या पैसा आदि का दान करना शुभ होता है
  4. इस दिन धन की प्राप्ति के लिए पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं और विधिवत पूजा करें. मान्यता है कि पीपल पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
  5. वैसाख पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण शुरू होने से पहले चन्द्रमा को गंगालजल मिले जल का अर्घ्य देकर खीर, मिश्री व मखाने का भोग लगाए.
error: