16 मई 2022 चंद्रग्रहण राशियों पर असर Chandra Grahan 2022 Effect Zodiacs

साल का पहला चंद्रग्रहण Planet Transit Moon Eclipse 2022

Chandra Grahan 2022 Effect zodiacsChandra Grahan 2022 Effect zodiacs ज्योतिषशास्त्र अनुसार साल 2022 में 16 मई सोमवार के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. यह ग्रहण वृश्चिक राशि और विशाखा नक्षत्र में लगेगा. जो 16 मई को सुबह 07.02 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12.20 मिनट पर समाप्त होगा. हालाँकि यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा औरइसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष अनुसार जब भी ग्रहण की स्थति बनती है तब इसका सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ सकारात्मक और नकारातमक प्रभाव पड़ता है तो आइए जानते हैं आपकी राशि पर इस ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा|

मेष राशि Aries zodiac

मेष राशि के जातको के लिए यह ग्रहण सामान्य फल देने वाला होगा. इस समय आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखा होगा. पारिवारिक जीवन से जुडी कुछ चिंताए आपको परेशान कर सकती है. व्यापार और कार्यक्षेत्र में वृद्धि की संभावना है. धन, यश और वैभव में वृद्धि हो सकती है .नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग बन सकता है.

वृष राशि Taurus zodiac

ये चंद्र ग्रहण वृष राशि के जातको के लिए भी सामान्य परिणाम लेकर आएगा. हालाँकि कुछ मायनो में ये ग्रहण आपके लिए बेहतर रहेगा कुछ रुके या अधूरे पड़े काम पूरे होने के संकेत है जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखे.

मिथुन राशि Gemini zodiac

ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण के समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. विशेस्कर अपने शत्रुओं से सावधान रहे. कोई भी फैसला करते समय अच्छी तरह से सोच विचार कर ले. साथ ही अपने खान पान पर भी विशेष ध्यान दें, संयम से काम लेने पर लाभ होगा.

कर्क राशि cancer zodiac

ज्योतिष अनुसार चंद्रग्रहण आपके लिए सामान्य रहने की संभावना है ग्रहण के समय कर्क राशि के जातकों को भगवान शिव की आराधना करना लाभकारी रहेगा. आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और इन पर ही ग्रहण है. ऐसी स्थिति में आपके लिए ॐ सों सोमाय नम: मंत्र का जाप करना ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में मदद करेगा.

सिंह राशि leo zodiac

ज्योतिष की माने तो सिंह राशि वाले जातकों के लिए 16 मई दिन सोमवार को लगने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण शुभ रहने की संभावना है. नौकरी में प्रमोशन के साथ ही कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति विशेष से लाभ प्राप्त हो सकता है. घर के बड़ो के उचित मार्गदर्शन से सफलता के योगहै. कार्य क्षेत्र में मेहनत और लगन से कार्य करें.

कन्या राशि virgo zodiac

ज्योतिष अनुसार चंद्रग्रहण के प्रभाव के चलते अज्ञात भय की संभावना है प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की जरूरत है. जॉब और करियर में परेशानी का सामना करना पद सकता है हालाँकि अपनी सूझ बूझ और इष्ट देव की आराधना से आप इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

तुला राशि Libra zodiac

तुला राशि के जातको के लिए भी यह ग्रहण सामान्य रहने की संभावना है. किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास न करें नहीं तो कोई भी आपका फायदा उठा सकता है। धन के मामले में सावधानी और सोच विचार कर ही कार्य करे.

वृश्चिक राशि Scorpio zodiac

साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में ही लग रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है. परिवार में माता-पिता की बातों को धैर्य के साथ सुनें और अमल करे. ग्रहण के दौरान मानसिक कष्ट से बचने के लिए अपने इष्ट देव की आराधना करे.

धनु राशि Sagittarius zodiac

ज्योतिष अनुसार धनु राशि वाले जातकों के लिए चंद्रग्रहण बहुत ही शुभ रहेगा. चंद्रग्रहण के सकारात्मक प्रभाव के चलते आर्थिक उन्नति के योग है, व्यापार में लाभ की प्रबल संभावना है. नए निवेश में फायदा मिलने के आसार है. इस दौरान धनु राशि वाले लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त मिलने की संभावना है.

मकर राशि Capricorn zodiac

मकर राशि के स्वामी स्वयं शनिदेव है और इस राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। इसलिए ज्योतिष अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान इस राशि के लोगों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें। पैसों के लेन-देन में ख़ास सावधानी रखें और किसी अंजान व्यक्ति पर यूँ ही भरोसा करने से बचे.

कुंभ राशि Aquarius zodiac

ज्योतिष अनुसार साल का पहला चंद्रग्रहण इस राशि के लोगो के लिए शुभ है. हालाँकि किसी भी मामले में जल्दबाजी और लापरवाही ना करेतो सब ठीक रहेगा। आय के नए श्रोत आपको मिल सकते है लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी।

मीन राशि Pisces zodiac

ज्योतिष अनुसार मीन राशि के जातको के लिए ये चंद्रग्रहण सामान्य से बेहतरी की और बढ़ेगा. अंहकार को खुद पर हावी न होनें दे. इस दौरान दूसरे लोगों की मदद से आपको धन लाभ होने के योग है। हालाँकि थोड़े समय के लिए मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है, मन और दिमाग का संतुलन आपको लाभ कराएगा.

error: