चैत्र नवरात्री 2022 घर लाये इनमे से कोई 1 चीज Chaitra Navratri Shubh Yog 2022

चैत्र नवरात्रि संयोग पूजा उपाय Navratri Puja Upay

Chaitra Navratri Shubh Yog 2022Chaitra Navratri Shubh Yog 2022 इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है जो 11 अप्रैल, सोमवार को समाप्त होंगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार की चैत्र नवरात्रि में काफी शुभ संयोग बन रहे हैं। इन योगों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा करने से भक्तों को दोगुना फलों की प्राप्ति होगी। हिंदू धर्म में नवरात्रो का बहुत ही खास महत्व है. चैत्र नवरात्र के साथ ही भारतीय नवसंवत्सर की शुरुआत होगी। आज हम आपको साल 2022 की चैत्र नवरात्रों में बनने वाले दुर्लभ और खास शुभ संयोग के साथ ही कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और इन शुभ योगो में सुख समृद्धि पाने के लिए घरलाई जाने वाली कुछ विशेष चीजों के बारे में बताएँगे.

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 2022 Chaitra Navratri 2022 Muhurat

  1. साल 2022 में चैत्र नवरात्रि का पर्व 2 अप्रैल शनिवार से शुरू होकर 11 अप्रैल सोमवार तक चलेगा|
  2. प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 1, अप्रैल प्रातःकाल 11:53 मिनट|
  3. प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी – 2, अप्रैल प्रातःकाल 11:58 मिनट|
  4. कलश स्थापना शुभ मुहूर्त होगा – 2 अप्रैल प्रातःकाल 06:10 मिनट से लेकर 08:31 मिनट तक
  5. घटस्थापना अभिजित मुहूर्त होगा – 2 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे से 12:50 मिनट तक
  6. अष्टमी तिथि होगी – 9 अप्रैल शनिवार
  7. नवमी तिथि होगी – 10 अप्रैल, रविवार
  8. नवरात्रि पारणा व दशमी तिथि होगी 11 अप्रैल सोमवार|

चैत्र नवरात्री शुभ संयोग 2022 Chaitra Navratri Mahasanyog 2022

इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल शनिवार से आरंभ हो रहे हैं। नवरात्रो में माँ दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएँगी और साथ ही इस साल नवरात्रो में किसी भी तिथि का क्षय न होने के कारण नवरात्री पूरे 9 दिनों की होंगी. वही ज्योतिष की माने तो इस नवरात्रि करीब 168 साल के बाद नवसंवत्सर यानि नवरात्री पर ग्रह परिवर्तन का महासंयोग निर्मित हो रहा है। 14 अप्रैल को सूर्य कुंभ राशि से मीन में प्रवेश करेंगे तो वही मंगल 8 अप्रैल को मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध सात अप्रैल को कुंभ राशि से निकलकर मीन में प्रवेश करेंगे और गुरु 9 अप्रैल को मीन राशि में प्रवेश करेंगे, राहु 12 अप्रैल को वृषभ से मेष में और 29 अप्रैल को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

घर लाये कोई 1 चीज Navratri Puja Vidhi Upay

शास्त्रों के अनुसार इस बार नवरात्रि के दौरान बन रहे इन शुभ योगो के चलते माँ दुर्गा की पूजा बहुत ही फलदायी होती है ज्योतिष अनुसार यदि शुभ मुहूर्त और ग्रहो के इन शुभ संयोग में माँ की आराधना के साथ ही कुछ विशेष चीजे घर लायी जाय तो माता रानी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है. घर में सुख समृद्धि के लिए इस नवरात्रो में कमल पर विराजमान माँ की तस्वीर, मोर पंख, सोने चाँदी का सिक्का, माता रानी के लिए सोलह श्रृंगार का सामान, केले या तुलसी का पौधा,  शंखपुष्पी की जड़ और गाय का घी, इनमें से कोई भी 1 चीज खरीदकर घर के मंदिर में स्थापित करे यह बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है इससे आपके धन-धान्य में वृद्धि होती है.

error: