नवरात्री 4 नाम वाले होंगे सौभाग्यशाली Navratri Rashifal 2023
Chaitra Navratri 2023 Lucky Rashiya शास्त्रों में नवरात्रों का विशेष महत्व है. नवरात्रों के दौरान माता दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है. माना जाता है कि इन 9 दिनों में माता दुर्गा की सच्चे हृदय से की गयी पूजा से मां अपने भक्तों पर सदा अपना आशीर्वाद और कृपा बनाए रखती हैं. इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से यानि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी और इसका समापन 30 मार्च को होगा. आइये जानते है ज्योतिष अनुसार यह चैत्र नवरात्रि किन नाम वाले जातको के लिए सुख सौभाग्य लेकर आ रही है|
A, C और L नाम वाले लोग
ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि के दौरान कई शुभ योग बन रहे है इस दौरान बनने वाले योग A, C और L नाम वाले जातकों को धनलाभ कराने वाले हो सकते है. इस दौरान इन नाम के जातकों के रुके हुए कार्य पूरे होने के साथ ही और सेहत संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलने की संभावना रहेगी. इस बार माता दुर्गा का नौका पर सवार होकर आना आपके लिए बहुत शुभ होगा.
B, E, U और V नाम वाले लोग
B, E, U और V नाम वालों के लिए चैत्र नवरात्रि का यह 9 दिवसीय पर्व बहुत ही शुभ होने वाला है. ज्योतिष अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र, छात्राओं को अच्छी सफलता मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और आय में वृद्धि के योग तो वही नया कार्य करने जा रहे जातको को माता दुर्गा के आशीर्वाद से सफलता की प्राप्ति होगी.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
H, M और T नाम वाले लोग
ज्योतिष अनुसार H, M और T नाम वाले जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि का ये त्योहार बेहद शुभ होने वाला है. वे जातक जो किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, आपकी ये इच्छा माँ दुर्गा कीकृपा से पूरी हो सकती है मनपसंद नौकरी मिलने के साथ ही विवाह में आ रही अड़चनें भी दूर होकर जल्द ही आपको शादी के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे.
K, R और Y नाम के लोग
ज्योतिष अनुसार K, R और Y नाम के लोगो के लिए भी ये चैत्र नवरात्रि बहुत ही शुभ होने वाली है. इस दौरान आपको किसी मनपसंद नौकरी का ऑफर मिल सकता है. किसी नए रिश्ते में भी बंधने के योग और जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. इस समय माँ के आशीर्वाद से आप बहुत तरक्की करेंगे.