नवरात्री कलश स्थापना विधि Navratri Kalash Sthapana Vidhi

Chaitra Navratri 2023
Chaitra Navratri 2023 शास्त्रों में नवरात्री का विशेष महत्व है पंचांग के अनुसार मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना का यह पर्व साल में 4 बार मनाया जाता है. 2 बार नवरात्रि प्रत्यक्ष रूप में मनाई जाती हैं, तो वहीं 2 बार गुप्त नवरात्रि होती हैं. चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है. हर साल चैत्र नवरात्रो का आरम्भ शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होता है. आज हम आपको साल 2023 में चैत्र नवरात्रि व घट स्थापना की सही तिथि, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना विधि और नवरात्रि के दौरान किन चीजों को घर लाना होता है शुभ इस बारे में के बारे में बताएँगे.
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 2023 Chaitra Navratri 2023 Muhurat
- साल 2023 में चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च बुधवार से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा|
- प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 21 मार्च रात्रि 10:52 मिनट|
- प्रतिपदा तिथि समाप्त – 22 मार्च रात्रि 08:20 मिनट|
- कलश स्थापना शुभ मुहूर्त होगा – 22 मार्च प्रातःकाल 06:21 मिनट से प्रातःकाल 07:43 मिनट तक|
- अष्टमी तिथि होगी – 29 मार्च
- नवमी तिथि होगी – 30 मार्च
नवरात्रि का पारण कब होगा Chaitra Navratri Parana
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 में चैत्र नवरात्रि का आरंभ 22 मार्च से हो रहा है. जिसका समापन 30 मार्च को होगा. ऐसे में पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि का पारण 31 मार्च को दशमी तिथि के दिन किया जाएगा.
कलश स्थापना विधि Navratri Kalash Sthapana Vidhi
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है मान्यता है की कलश स्थापना हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए. प्रतिपदा तिथि के दिन प्रातःकाल उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और कलश स्थापना करे. कलश स्थापना के लिए सर्वप्रथम मिट्टी के बर्तन में सप्त धान्य बौ ले और इसमें ही जल से भरे कलश की स्थापना करे. सबसे पहले कलश में स्वास्तिक बनाये और इसमें साफ़ जल भरे अब कलश में सिक्का, दूब, सुपारी और चावल डालकर कलश के ऊपरी भाग में कलावा बांड ले. कलश के ऊप्पर अशोक या आम के 5 पत्ते लगाए और फिर एक नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर कलश के ऊपर स्थापित कर दें. इस तरह घटस्थापना पूर्ण होने के बाद समस्त देवी देवताओ का आह्वान कर विधिवत माता शैलपुत्री की पूजा करे.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
नवरात्रि में घर लाये ये 1 चीज Navratri Ghar laaye ye 1 cheej
नवरात्रि के 9 दोनों में मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा होती है वास्तु शास्त्र अनुसार कुछ ऐसी चीजे बताई गयी है जिन्हे यदि आप नवरात्रि से पहले घर लेकर आते है तो आपको माँ की अधभुद कृपाप्राप्त होती है मान्यता है की नवरात्रि के दौरान या नवरात्री से पहले घर में सोने या चांदी का सिक्का, माँ की प्रतिमा, कमल का फूल, कौड़िया, गोमती चक्र, मोरपंख, केले का पौधा लाकर लगाना और नित्य इसकी पूजा करना व श्रीफल लाना शुभ माना जाता है. इससे सालभर आपके घर में धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती.