नवरात्रि भूलकर भी न करें ये 8 काम Chaitra Navratri 2022 Do Not These Works   

चैत्र नवरात्रि ना करे ये 8 काम Navratri Durga Puja Niyam  

Chaitra Navratri 2022 Do Not These Works   Chaitra Navratri 2022 Do Not These Works पंचांग के अनुसार साल 2022 में चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है जो 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल घटस्थापना का मुहूर्त 2 अप्रैल शनिवार को सुबह 6:22 मिनट से 8:31 मिनट तक रहेगा. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है. कहा जाता है की अगर कोई नवरात्रो में इन कामो को करता है तो उसे दुःख दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. तो आइये जानते है वो ऐसे कौन से काम है जिन्हे नवरात्रि के दौरान करना वर्जित बताया गया है.

बाल कटवाने से बचे Navratri Rules

मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान बाल कटवाना और शेविंग बनाना भी वर्जित होता है. नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने से भविष्‍य में मिलने वाली सफलताएं कम होने की संभावना रहती है इसीलिए नवरात्रि के 9 दिनों तक बाल और दाढ़ी मूछ ना बनवाये.

नाखून काटना Navratri Rules

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान नाखून काटने की मनाही होती है. बहुत से लोग नवरात्रि शुरू होने के पहले ही नाखून काट लेते हैं ताकि 9 दिनों में नाखून काटने की जरूरत न पड़े. कहा जाता है कि इस दौरान नाखून काटने से दरिद्रता आती है इसीलिए नवरात्रि में ऐसा करने से बचे.

नॉनवेज से परहेज करें Navratri Rules

नवरात्रि के 9 दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. इन 9 दिनों तक देवी माँ के भक्त उपवास रखकर माँ की आराधना करते है इसलिए नवरात्रि के इन 9 दिनों तक घर में ना तो नॉनवेज बनाना चाहिए और ना ही ग्रहण करना चाहिए.

लहसुन प्याज ना खाये Navratri Rules

प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है तामसिक भोजन में तामसिक गुण होते है जिससे व्यक्ति का मन धर्म कर्म व पूजा पाठ में नहीं लगता. ऐसे में नवरात्रि के दौरान प्याज-लहसुन का सेवन वर्जित बताया गया है. इन 9 दिनों में आपको सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए.

लेदर की चीजों का प्रयोग ना करें Navratri Rules

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के 9 दिनों तक लेदर से बनी चीजें जैसे- चमड़े के बेल्ट, जूते, जैकेट, ब्रेसलेट आदि पहनने से बचना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा पाठ के दौरान चमड़े व चमड़े से बनी चीजों का प्रयोग वर्जित है ऐसे में नवरात्रि के नौ दिनों में माँ की पूजा आराधना के समय चमड़े से बनी चीजों का प्रयोग ना करें.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

किसी को अपशब्द ना बोले Navratri Rules

Chaitra Navratri 2022 Do Not These Works  नवरात्रि के दौरान किसी को भी अपशब्द ना बोले और ना ही किसी का अपमान करें. विशेस्कर नवरात्रि के दौरान कन्याओ का दिल नहीं दुखाना चाहिए. नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है कन्याओ को माँ दुर्गा का रूप मानकर इनकी पूजा की जाती है इसीलिए इस दौरान विशेषकर कन्याओ का अपमान ना करे.

घर में कलह या अशांति ना करें Navratri Rules

शास्त्रों के अनुसार विषेशकर नवरात्रि के 9 दिनों तक घर में किसी भी तरह का कलह, गुस्सा या फिर अशांति ना होने दे. नवरात्रि के दौरान घर का माहौल भक्तिमय और शांत बनाये रखे. इससे माता रानी पपरसन्न होती है.

शुद्धता और सात्विकता का ख्याल रखे Navratri Rules

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि देवी माँ को समर्पित ऐसा पर्व है जिसमे नौ दिनों तक शुद्धता और पवित्रता का खास ख्याल रखना चाहिए. नवरात्रि के दौरान घर व विशेषकर घर के मंदिर में पवित्रता और सात्विकता बनाये रखते हुए नौ दिनों तक माँ की आराधन करने से जीवन में शुभता बढ़ती है.

error: