चैत्र नवरात्र 2021 दुर्लभ संयोग घर लाये ये चीजें Chaitra Navratri 2021 Shubh Yog

चैत्र नवरात्रि संयोग पूजा विधि Navratri Puja Vidhi

Chaitra Navratri 2021Chaitra Navratri 2021- पंचांग के अनुसार चैत्र महीने से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है इसी माह शुक्ल प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि भी शुरू होते है. इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू हो रहे है जो की 22 अप्रैल तक चलेंगे इस साल नवरात्रो में अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बनेंगे कहते है की इन योगो में किये गए कार्य सफलता प्रदान करते है साथ ही इस बार नवरात्र में किसी भी तिथि का क्षय नहीं होगा. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है की यदि इन शुभ योगो में माँ की उपासना कुछ विशेष चीजों के साथ की जाय तो आपको कार्यो में सफलता और धनलाभ होता है आज हम आपको कुछ ऐसी ही खास चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे आप नवरात्रो से पहले घर ले आते है तो आपको माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

कमल का फूल Chaitra Navratri Puja Vidhi

देवी माँ को कमल का पुष्प अति प्रिय है मान्यता है की यदि आप चैत्र नवरात्रो के दौरान कमल का पुष्प या कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी की तस्वीर घर लेकर आते है तो यह बहुत ही शुभ होता है। माँ की भक्ति के इन 9 दिनों में कमल का फूल घर लाकर पूजास्थल पर माँ को अर्पित करने से माँ जल्दी प्रसन्न होती है और घर में स्थायी रूप से धन लक्ष्मी का निवास होता है।

सोलह श्रृंगार का सामान Chaitra Navratri Puja Vidhi

ज्योतिष अनुसार नवरात्र के दौरान सोहल श्रृंगार का सामान घर में जरूर लाना चाहिए और इसे घर के मंदिर में माता रानी को अर्पण करने से देवी मां की कृपा हमेशा घर और घर के सदस्यों पर बनी रहती है और घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं होगी इससे जीवन में शुभता बढ़ती है

मोरपंख Chaitra Navratri  2021 Puja Vidhi

माँ अपने देवी सरस्वती रूप में मोर पर विराजमान रहती है मोर उनका वाहन है कहा जाता है की यदि नवरात्रि के दौरान घर में मोरपंख लाया जाय तो यह अति शुभ होता है। वास्तुअनुसार नवरात्रि में मोरपंख घर लाकर इसे घर के ईशान कोण में रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी और घर के पूजा स्थल पर रखने से विद्या और धन लाभ होता है.

शंखपुष्पी Shankhpushpi 

मान्यता है की सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में किये गए कार्यो में सफलता और धनलाभ होता है इसीलिए ऐसे में यदि आप नवरात्रि के शुभ अवसर पर इन योगो में शंखपुष्पी का जड़ खरीद घर लाते है और शुभ मुहूर्त में इसके जड़ को अपने धन रखने के स्थान पर रखते है तो इससे आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में माँ लक्ष्मी का सदा वास रहता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

कलावा Chaitra Navratri Puja Vidhi

नवरात्री में कलावा यानी मौली खरीदकर घर लाना बेहद शुभ माना जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि कलावा बांधने से व्यक्ति को भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश के साथ साथ देवी लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती की कृपा भी प्राप्त होती है नवरात्रो में कलावे को देवी माँ को समर्पित करने से हर मुराद पूरी होती है.

error: