वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018 Scorpio 2018 Horoscope Predictions forecast

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018 Scorpio Annual Horoscope 2018 Prediction –

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018  वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018  के अनुसार यह साल वृश्चिक राशि के जातको के लिए मिला – जुला रहने वाला है. हालाँकि आपको इस साल आगे बढ़ने के लिए कई सारे सुनहरे मौक़े मिलेंगे और ये मौके आपको हर मायने में फ़ायदा भी पहुँचाएंगे।

साल 2018 में आपको फाइनेंसियल मामलों में थोड़ी सावधानी बरतनी की आवश्यकता है क्योंकि इस अवधि में आपके खर्चे बढ़ सकते है। इस साल कार्य-स्थल पर भी पदोन्नति की अपार संभावना है इसके साथ ही आय में वृद्धि भी होगी। वैवाहिक जीवन में भी इस साल ख़ुशियों की बारिश होने वाली है। बिसनेस में जीवनसाथी का सहयोग फ़ायदेमंद होगा। और अगर आपके प्रेम-संबंधों की बात की जाये तो यह साल आपके लिए बेहद ही ख़ूबसूरत रहने वाला है। तो आईये दोस्तों अब बात करते है साल 2017 वृश्चिक राशि के जातको के लिए कैसा रहने वाला है.

जानें 12 राशियों का भविष्यफल 2018

वृश्चिक  राशि के कुछ रोचक तथ्य वृश्चिक वार्षिक राशिफल  2018 Some Interesting Facts About Scorpio –

वृश्चिक  राशि के नाम के अक्षर Scorpio Zodiac Name Start With– तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू​

वृश्चिक  राशि का स्वरूप – बिच्छू जैसा

वृश्चिक  राशि का स्वामी ग्रह– मंगल

वृश्चिक  राशि का राशि तत्त्व – जल तत्व

वृश्चिक  राशि की मित्र राशियाँ – कर्क एवं मीन

वृश्चिक  राशि की शत्रु राशियाँ – मेष, मिथुन, सिंह, धनु

वृश्चिक  राशि का शुभ रत्न – मूंगा, मोती

वृश्चिक  राशि का शुभ रुद्राक्ष– तीन मुखी रुद्राक्ष

वृश्चिक  राशि का अनुकूल रंग – लाल, पीला

वृश्चिक  राशि के शुभ दिन– मंगलवार, गुरूवार

वृश्चिक  राशि के अनुकूल देवता– शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी

वृश्चिक  राशि व्रत उपवास– मंगलवार

वृश्चिक  राशि के अनुकूल अंक – 9

वृश्चिक  अनुकूल तारीखें– 9, 18, 27

वृश्चिक  राशि के सकारात्मक तथ्य- बुद्धिमान , निडर, प्रकृति प्रेमी

वृश्चिक  राशि के नकारात्मक तथ्य– स्वार्थी, क्रोधी

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018 शिक्षा व करियर Scorpio Education Career Yearly Horoscope –

वृश्चिक राशिफल 2018 के अनुसार छात्रों के लिए यह साल किसी तोहफ़े से कम नहीं, ख़ासकर उन छात्रों के लिए जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं।

कंप्टीशन की तैयारी में जुटे छात्रों को भी इस साल सफलता मिलेगी और वहीं दूसरी ओर जो छात्र परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं वे भी अच्छे अंक से पास होंगे। साल 2018 बैंकिंग और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बहुत ही खास साबित होने वाला है। कुल मिलाकर यह साल विद्यार्थियों के लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है।

नौकरीपेशा जातको के लिए यह साल औसत रहने वाला है. हो सकता है कि इस साल परिस्थितियाँ आपके अनकूल ना रहे, लेकिन आप अपनी काबिलियत से उन परिस्तिथियों को अपने अनुरूप बना सकते हैं। व्यापार के प्रमोशन के सिलसिले में दूर की यात्रा करने की अपार संभावना है। इसके आलावा इस साल आप अपने लक्ष्य को पाने और पैसे कमाने के लिए जी-तोड़ मेहनत भी करेंगे और आपकी इसी म्हणत कर फल बहुत जल्द ही आपके आपके कार्य स्थल पर देखने को मिलेगा.

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018 आर्थिक स्थिति Scorpio Finance Daily Horoscope Prediction –

वृश्चिक राशि भविष्यफल 2018 के अनुसार इस साल आप वित्तीय योजना बनाकर चलेंगे जिससे आपका बैंक बैलेंस बना रहेगा. इसके साथ ही इस साल आप पैसे कमाने और बचाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे अपनी इस मेहनत से  आप पैसे बचाने में सफल रहेंगे। आय के कुछ नए रस्ते बनेंगे. इस अवधि में आप अपने सपनों का घर या फिर ज़मीन भी ख़रीद सकते हैं। कारोबार में जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपको अपार लाभ प्राप्त होगा। और यदि  आप विदेशी कारोबार से जुड़े हैं तो इस साल आपको बेहद ही सुखःद परिणाम प्राप्त होंगे.

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018 प्रेम विवाह Scorpio Love Relation By Date Of Birth Forecast –

वृश्चिक राशिफल 2018 के अनुसार यह साल प्रेमी-जोड़ों के लिए रोमांस भरा रहने वाला है। इस साल आपको अपने पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के कई सारे मौक़े मिलेंगे। इसके साथ ही पार्टनर के साथ रोमाण्टिक जगह की सैर पर भी जा सकते है जिससे आप दोनों के रिश्ते पहले से और भी ज्यादा मजबूत होंगे। अतः इस साल आपको आपके पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा और आपसी समझ में भी वृद्धि होगी।वहीं कुँवारे जातकों को भी विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018 पारिवारिक जीवन Scorpio Family Astrology Prediction Forecast –

भविष्यफल 2018 के अनुसार यदि वृश्चिक राशि के जातको के गृहस्थ जीवन की बात करें तो यह साल आपके अनुरूप रहने वाला है। इस साल घर-परिवार से आपको दिल ख़ुश करने वाले संदेश भी प्राप्त होने के योग बन रहे है. आप अपने परिवार के साथ कुछ यादगार पल बिताने में भी सफल रहेंगे।

इसके आलावा इस साल पार्टनर का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा जो कि आपके लिए निजी और पेशेवर ज़िन्दगी के लिए फ़ायदेमंद रहेगा. परिवार और दोस्तों के साथ इस साल आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी  जा सकते हैं।

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2018 स्वास्थ्य Scorpio Health Monthly Horoscope Prediction 

राशिफल 2018 में यदि वृश्चिक राशि के जातको के स्वास्थ्य बात करें तो यह साल आपके मिले जुले परिणाम देने वाला है. ख़राब खानपान के कारण आपकी सेहत नाजुक रह सकती है इसलिए खान – पान पर विशेष ध्यान दे और तीखे और मसालेदार बाहर के खाने से दूर रहें। पुरानी बीमारी से परेशान जातको को इस साल राहत मिलेगी और सेहत में अचानक सुधार होगा. नियमित रूप से योग, व्यायाम करना आपके लिए फलदायी रहेगा.

FAQ-

प्रश्न- वृश्चिक राशि राशिचक्र की कौन सी राशि है?

उत्तर- वृश्चिक राशि राशिचक्र की आठवीं राशि है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि का स्वामी गृह कौन सा है?

उत्तर- वृश्चिक  राशि का स्वामी गृह मंगल है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि की मित्र राशियाँ कौन सी है?

उत्तर- कर्क एवं मीन राशियाँ वृश्चिक राशि की मित्र राशियाँ है.

प्रश्न- वृश्चिक  राशि की शत्रु राशियाँ कौन सी है?

उत्तर- मेष, मिथुन, सिंह, धनु राशि की शत्रु राशि है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि का रत्न कौन सा है?

उत्तर- मूंगा, मोती वृश्चिक राशि का रत्न है.

प्रश्न- वृश्चिक  राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष कौन सा है?

उत्तर- तीन मुखी रुद्राक्ष वृश्चिक के लिए शुभ रुद्राक्ष है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि का अनुकूल रंग कौन सा है?

उत्तर- लाल, पीला वृश्चिक राशि के लिए अनुकूल रंग है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि के जातको के लिए शुभ दिन कौन -कौन से है?

उत्तर- मंगलवार, गुरूवार वृश्चिक  राशि का शुभ दिन है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि के अनुकूल देवता का नाम क्या है?

उत्तर- वृश्चिक के अनुकूल देवता शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए व्रत उपवास?

उत्तर- मंगलवार का व्रत वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होता है.

प्रश्न- वृश्चिक  राशि के अनुकूल अंक कौन से है?

उत्तर- वृश्चिक   के अनुकूल अंक 9, 18, 27 है.

प्रश्न- वृश्चिक  राशि के गुण?

उत्तर- वृश्चिक राशि के जातक बुद्धिमान, निडर, प्रकृति प्रेमी होते है.

प्रश्न- वृश्चिक  राशि के दोष या अवगुण क्या है?

उत्तर- वृश्चिक राशि के जातक थोड़ा स्वार्थी होते है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि के जातक कैसे होते है?

उत्तर- वृश्चिक राशि के जातको में आत्मविश्वास की कमी नहीं होती है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि के जातको का व्यक्तित्व कैसा होता है?

उत्तर- वृश्चिक राशि के जातक कॉन्फिडेंट और देखने में बड़े ही अट्रैक्टिव होते है.

प्रश्न-  वृश्चिक राशि का सबसे अच्छा मैच कौन है?

उत्तर- कर्क, मीन, कन्या और मकर राशि वृश्चिक राशि के लिए सबसे अच्छा लव मैच है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि अंग्रेजी नाम?

उत्तर- वृश्चिक राशि का अंग्रेजी नाम Scorpio है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि के नाम के अक्षर कौन से है?

उत्तर- वृश्चिक राशि के नाम के अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू​ है.

प्रश्न- वृश्चिक राशि दस नए नाम लड़कियों के?

उत्तर- नेहा, निशा, योगिता, यक्षिका, नीरजा, निर्मला, नूतन, नमिता, निहारिका, नयना है.

प्रश्न- वृश्चिक  राशि दस नए नाम लड़कों के?

उत्तर- वृश्चिक  राशि दस नए नाम लड़कों के नीरज, नितिन, नीरव, नमन, नौसाद, निखिल, नवीन, नक्श, निदान, निर्भय है.

Question- What are the characteristics of Scorpio zodiac sign?

Answer- People born under the Sign Scorpio zodiac Rashi are kind gentle and lovers of beauty.

Question- Who is Scorpio Zodiac sign most compatible with?

Answer- Cancer and Pisces Zodiac are the most compatible signs with Libra Zodiac sign.

Question- Personality of Libra Zodiac sign?

Answer- Scorpio Zodiac sign peoples have logical mind and fair judgment.

Question- What is the best match for Libra Zodiac sign?

Answer- The best love match of Scorpio is Cancer, Pisces, Virgo and Capricorn zodiac sign Rashi.

Question- Which is lucky Stone for Libra zodiac sign?

Answer- Coral, pearl is the lucky stone for Libra Zodiac sign.

Question- What is the color of Libra Zodiac sign?

Answer- Best color for Scorpio Zodiac sign is Red and yellow.

Question- What is the planet (Guru Swami) of Libra Zodiac sign?

Answer- Scorpio Zodiac sign Rashi Swami is Mars.

Question- What does the symbol of Libra Zodiac sign?

Answer- Scorpion is the symbol of Scorpio Zodiac sign.

Question- Scorpio Zodiac sign name starting letter with?

Answer- Scorpio Zodiac sign name starting with So, no, ni, nu, ne, no, or, yi, u letter.

Question- What is the best match for Scorpio Zodiac sign man?

Answer- Gemini, Taurus Aries Cancer sign are the best match for Scorpio Zodiac sign man.

Question- Scorpio Zodiac sign baby Girls new top ten names?

Answer- Scorpio baby Girls new top ten name is Neha, Nisha, Yogita, Yaksika, Neerja, Nirmala, Nutan, Namita, Niharika, Nayana etc.

Question- Scorpio Zodiac sign baby Boy new top ten names?

Answer- Scorpio  Zodiac top 10 boys name is Neeraj, Nitin, Nirav, Naman, Naushad, Nikhil, New, Map, Diagnosis, Nirbhay etc.

Question- What is Scorpio Zodiac sign called in hindi?

Answer- Scorpio Zodiac sign  meaning in hindi is Vrischik.

error: