टैक्स स्लैब में बदलाव अब देना होगा इतना टैक्स  Budget 2020 Highlights in Hindi

बजट 2020 बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी रहत Budget 2020 New Tax Slab

Budget 2020Budget 2020 – फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने  आज (1 फरवरी, 2020) को बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी रहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा है कि अब 5 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देगा। टैक्स स्लैब की व्यवस्था को 6 भागों में बांटने का ऐलान किया गया है –

5 लाख से 7.5 लाख तक की आय पर 10 % टैक्स ही देगा होगा। इससे पहले 5 से 10 लाख तक की कमाई पर 20 % टैक्स देना होता था।

अगर आपकी सालाना टैक्सेबल आमदनी 7.5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक है तो उस पर नए रेट के मुताबिक, अब 15 %  टैक्स देना होगा। पहले यह 20 % के दायरे में आता था।

अब जिनकी सालाना टैक्सेबल आमदनी 10 लाख से 12.50 लाख रुपए है उन्हें नए रेट के हिसाब से 20 % टैक्स देना पड़ेगा। पहले उन्हें 30 % टैक्स देना पड़ता था।

अगर आपकी सालाना टैक्सेबल आमदनी 12.5 लाख रुपए से 15 लाख रुपए के बीच में है तो अब आपको 25 %टैक्स देना होगा। पहले उन्हें 30 %टैक्स देना पड़ता था।

अगर आपकी सालाना टैक्सेबल आमदनी 15 लाख रुपए से अधिक है तो नए बजट के अनुसार आपको 30 %टैक्स देना होगा। जो पहले भी 30 %ही था.

error: