बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या करे क्या न करे Buddh Purnima 2024
Buddh Purnima 2024 Puja Vidhi शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है वैसाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान दान कर पूजा पाठ के कार्य करने से मनोकामना पूरी होती है. इस साल बुद्ध पूर्णिंमा 23 मई को कई शुभ योगो में मनाई जाएगी. आइये जानते है साल 2024 में बुद्ध पूर्णिमा शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले खास कार्य या उपाय क्या है|
बुद्ध पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2024 Buddh Purnima Muhurat 2024
- साल 2024 में बुद्ध पूर्णिमा 23 मई गुरुवार को है|
- पूर्णिमा तिथि प्रारंभ – 22 मई सायंकाल 6:47 मिनट|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त – 23 मई सायंकाल 7:22 मिनट|
- पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रात:काल 10:35 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट|
- स्नान-दान का समय – 23 मई प्रात:काल 04:04 मिनट से प्रात:काल 5:26 मिनट|
- चंद्रोदय का समय – शाम 07:12 मिनट|
बुद्ध पूर्णिमा शुभ योग 2024 Buddh Purnima Shubh Yog
साल 2024 में वैसाख बुद्ध पूर्णिमा सर्वार्थ सिद्धि योग, परिघ योग और शिव योग में मनाई जाएगी. इस दिन गुरु, शुक्र और सूर्य की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. गुरु और सूर्य की युति से गुरु आदित्य योग के अलावा गज लक्ष्मी और शुक्र आदित्य योग भी इस दिन रहेगा. इन शुभ योग में किया गया कार्य लाभ कराने वाला होगा.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
बुद्ध पूर्णिमा पूजा विधि Buddh purnima Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण कर लें. पूजास्थल पर भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा को स्नान कराकर धूप-दीप जलाये और उन्हें रोली, चंदन, फूल, फल, तुलसी दल और भोग अर्पित करें. इसके बाद भगवान विष्णु जी और माँ लक्ष्मी के मंत्रो का जाप करे, सत्यनारायण व्रत कथा का पाठ और आरती करे
बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए Buddh Purnima Upay
- धार्मिक मान्यता अनुसार पूर्णिमा तिथि के दिन माता लक्ष्मी पीपल के वृक्ष में निवास करती हैं ऐसे में बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर जल और कुछ मीठा अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
- पूर्णिमा के दिन चंद्र पूजा का भी विशेष महत्व होता है बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दूध और चीनी के साथ चावल मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
- बुद्ध पूर्णिमा पर पंखा, जल से भरा मिट्टी का घड़ा, चप्पल, छतरी, अनाज, फल का दान करने का विशेष महत्व है. इससे पितृगण प्रसन्न होते हैं और आपको कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है.
- इस बार बुद्ध पूर्णिमा वाले दिन शिव योग रहेगा। शिव योग में ध्यान और योग करने से आध्यात्मिक शक्तिया जागृत होती है.
- इस दिन घर में भगवान सत्यनारायण जी की व्रत कथा का पाठ करना चाहिए.