Bracelet line in hand palmistry हस्तरेखा ज्योतिष manibandh rekha in hand

मणिबंध रेखा कौन सी होती है,उसका जीवन से सम्बन्ध व प्रभाव

bracelet line upcharnushkheमणिबंध रेखा– हाथ में सभी रेखाओं का अपना एक अलग महत्व होता  है मणिबंध रेखा से व्यक्ति आयु का पता लगाया जाता है। 

मणिबंध रेखा कौन सी होती है-

मणिबंध रेखा का स्थान कलाई पर शुरुआत में ही बनी होती है, किसी व्यक्ति में यह दो किसी में तीन भी पाई जाती है।

मणिबंध रेखा का सम्बन्ध-

मणिबंध रेखा का समबन्ध आयु, स्वास्थ्य और संतान से जुडी विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देने की भविष्यवाणी से सम्बन्थित होता है।

मणिबंध रेखा का जीवन में असर-

मणिबंध रेखा संख्या के आधार पर– मणिबंध रेखा का सम्बन्ध हमारी आयु से भी होता है,व्यक्ति की एक मणिबंध रेखा 25 वर्ष की आयु,दो मणिबंध रेखा 50 वर्ष व तीन मणिबंध रेखा 75 वर्ष चार मणिबंध रेखा संपन्न और दीर्घायु को दर्शाती है।

मणिबंध रेखा चन्द्र पर्वत पर जाये– अगर मणिबंध रेखा से कोई रेखा चन्द्र पर्वत(अंगूठे के सामने हथेली के आधार पर) की ओर जाये तो विदेश यात्रा के योग होते है।

मणिबंध रेखा का सम व विषम होना– मणिबंध रेखाओं का सम (दो या चार) होना प्रथम संतान कन्या तथा विषम (एक या तीन ) होना प्रथम संतान पुत्र के होने का संकेत देती हैं।

Bracelet line and its impact in our life-

Bracelet line based on number– Its line related to the our age, one bracelet line shows 25 year, two line shows 50 year, three line indicates 75 year and four line tells us longevity.

Bracelet line goes to moon mountain– If any line of bracelet goes to Moon Mountain so you can go to the abroad.

Bracelet line be even and odd– If Bracelet line is the sum no (two or four) it means your first child is girl and if line is odd (one or three) it indicates your first child is son.

BACKBUTTON

error: