Black heads kam karne ke upayब्लैक हेड्स कम करने के उपायHow to remove black heads

ब्लैकहैड्स की समस्या, इसके कारण और आसान घरेलु उपाय

black heads se chutkara upcharnuskheब्लैकहैड्स की समस्या वैसे तो एक आम समस्या हैं यह अधिकतर टीनेजर्स को होती है लेकिन आजकल यह समस्या हर आयु वर्ग के लोगो को होने लगी हैब्लैकहैड्स ज्यादातर तेलीय त्वचा वालो की समस्या होती है जब त्वचा में आयल की मात्रा अधिक होने लगती है , मृत कोशिकाएं जमने लगती है त्वचा काली दिखाई देने लगती तो इसे ही हम ब्लैकहैड्स कहते है.

ब्लैकहैड्स होने के प्रमुख कारण

  • त्वचा की सही ढंग से सफाई ना करना- अपनी त्वचा की सही तरीके से सफाई नहीं करना ब्लैकहैड्स होने का एक प्रमुख कारण होता है.
  • तनाव में रहना-तनाव में रहना भी ब्लैकहैड्स होने का एक विषेश कारण होता है.
  • शरीर में होने वाले चेंजेस -हमारे शरीर में होने वाले हार्मोनल चेंजेस की वजह से भी ब्लैकहैड्स हो सकते है.
  • अपनी स्किन के अनुसार कास्मेटिक का इस्तेमाल ना करना – अपनी त्वचा के अनुसार कास्मेटिक का इस्तेमाल नहीं करना भी इसका एक कारण हो सकता है.
  • तनाव में रहना और पूरी नींद नहीं लेना – अधिक तनाव में रहना और पूरी नींद नहीं लेने के कारण भी ब्लैकहैड्स की समस्या हो सकती  हैं.

ब्लैकहैड्स हटाने के कुछ आसान व् चमत्कारिक घरेलु उपाय 

टमाटर से दूर करे ब्लैकहैड्स  – टमाटर एक बहुत अच्छा एंटीसेप्टिक होता है यह त्वचा में होने वाले संक्रमण  से उसे बचाता है.

  • दो से चार टमाटरों को महीन करके पेस्ट बना लें  और इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए छोड़ दें
  • अब इस पेस्ट को ब्लैकहैड्स वाली जगह पर लगाकर रातभर लगे रहने दे.
  • सुबह हलके गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ कर ले.    

बेसन और बादाम का मिश्रण करे ब्लैकहैड्स को दूर  –  बेसन और बादाम के  मिश्रण से भी ब्लैकहैड को दूर किया जा सकता है.

  • सबसे पहले बेसन और बादाम को पानी मिलाकर अच्छी तरह पीस कर पेस्ट तैयार कर ले
  • अब इस पेस्ट को फेस पर अच्छी तरह से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दे
  • जब यह पेस्ट अच्छी तरह से सूख जाये तो चेहरे को पानी से धो ले.

निम्बू शहद और चीनी की सहायता से ब्लैकहैड्स से निजाद  –इन तीनो चीज़ो का मिश्रण चेहरे की धूल व् गन्दगी को जड़ से साफ़ करके ब्लैकहैड्स हटाने में मदद करता है.

  • निम्बू के रस में एक चम्मच शहद और चीनी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले
  • अब इस पेस्ट को ब्लैकहैड्स वाले स्थान पर लगाकर 10 से 15 मिनट्स के लिए छोड़ दे
  • सूखने के बाद इसे ऊंगलियों की मदद साफ़ कर ले. 

भाप लेना ब्लैकहैड्स में आसान और सरल उपाय ब्लैकहैड हटाने के लिए सादे पानी की भाप भी एक कारगर उपाय है .

  • भाप लेने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रखे
  • पानी को भाप निकलने तक गर्म करते रहें.
  • अब चेहरे को किसी कपडे या तौलिए से ढककर भाप ले.

ब्लैकहैड्स हटाने में अंडे व् शहद की भूमिका– अंडे का भीतरी भाग व् शहद ब्लैकहैड्स हटाने में मदद करता है.

  • अंडे से उसके पीले भाग को निकाल ले
  • बचे हुए सफ़ेद भाग में दो  चम्मच शहद मिलाकर  इसका पेस्ट तैयार कर ले
  • इस पेस्ट को ब्लैकहैड्स वाले स्थान पर अच्छी तरह से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे .
  • सूखने क बाद इस पेस्ट को हलके गरम पानी से धो ले. 

ब्लैकहैड्स के लिए आलू  एक चमत्कारिक उपाय आलू की सहायता से ब्लैकहैड्स को कम किया जा सकता है क्योकि इसमें अत्यधिक मात्रा में स्टार्च पाया जाता है.

  • दो से तीन आलू का पेस्ट बनाकर इसे ब्लैकहैड्स वाले स्थान पर ५ मिनट तक लगाकर रख दे
  • सूखने पर इसे रगड़ कर साफ़ कर ले.

ब्लैकहैड्स में स्क्रबिंग भी है असरदार – अपनी त्वचा की अच्छी तरह से देख्भाल के लिए हफ्ते में स्क्रबिंग जरूर करनी चाहिए इसे त्वचा की अंदरूनी सफाई अच्छे से हो जाती है.

  • स्क्रबिंग  के लिए  एक चम्मच बेकिंग सोडा ,एक चम्मच नमक और एक चम्मच पानी मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर इससे फेस की मसाज करे.
  • दस मिनट तक मसाज करके चेहरे को साफ़ करके धो ले .

Problem of blackheads reason and easy home tips

The problem of blackheads is a common problem. This type of problem is mostly in teenagers. The problem of blackheads is mostly oily skin people.

Reason of blackheads

Unclean skin unclean skin is a main cause of blackheads.

Stress ­- stress is also the reason of blackheads.

Hormonal changes hormonal changes in our body are the reason of blackheads.

Uses of cosmetic– use of different type of cosmetics are harming our skin.

Stress and no rest one of the most important reason of blackheads is no take a proper rest.

Easy and magical home remedies of remove blackheads

Remove blackheads with TomatoTomato is a very good antiseptic. It is safe of our skin in any infection.

  • Take two to four Tomatoes and make a paste.
  • Apply this paste in place of blackheads
  • Clean your face of Luke warm water.

Removing blackheads to mixture of gram flour and almondThis mixture are help to removing blackheads.

  • Firstly make a mixture of gram flour and almond.
  • Apply this paste of your face gently.
  • Clean your face to dry.

Honey with lemon juice and sugar The three things of mixture is help of removing the dust of face and deeply clean our face.

  • Take lemon juice adds one table spoon honey and sugar make a mixture.
  • Apply this paste on your face skin 10 to 15 minutes and leave to dry.
  • After drying to scrubbing your face.

Take steam is a good and easy home remedies in blackheads– Steam is an easy treatment of removing blackheads.

  • Take a pan and boil the water.
  • Take a towel and covered your face.
  • Take steam.

Role of egg and honey to removing blackheads The internal part of egg and honey help to removing blackheads.

  • Take a white part of egg add to table spoon honey and mix it.
  • Apply this paste of blackheads area and leave of half hour.
  • After dry to clean your face Luke warm water.

Potato is a good thing of blackheadsPotato is a good home remedies to get rid of blackheads.

  • For scrubbing one table spoon baking soda, one table spoon salt add water and massage your face.
  • After 10 minutes of massage clean your face.
  • All the tips are very effective to removing blackheads.
error: