भाईदूज पूजा विधि Bhaidooj Puja Vidhi
पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। यह दीपावली के बाद आता है भैया दूज को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से जाना जाता है। इस दिन बहने भाइयो का तिलक कर सुख समृद्धि की कामना करती है. इस बार कार्तिक शुक्ल द्वितीया को लेकर लोगों में बहुत कनफ्यूजन है. आज हम आपको साल 2025 भाई दूज कब मनाया जायेगा, तिलक के लिए सबसे खास समय, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
भाई दूज शुभ मुहूर्त 2025 Bhaidooj Shubh Muhurat 2025
- साल 2025 में भाईदूज का पर्व 23 अक्टूबर गुरुवार को मनाया जायेगा|
- द्वितीया तिथि प्रारम्भ होगी – 22, अक्टूबर रात्रि 08:16 मिनट |
- द्वितीया तिथि समाप्त होगी – 23, अक्टूबर रात्रि 10:46 मिनट |
- तिलक अपराह्न मुहूर्त होगा – दोपहर 01:13 मिनट से सायंकाल 03:28 मिनट तक|
- अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:43 मिनट से दोपहर 12:28 मिनट|
भाईदूज पूजा विधि Bhai Dooj Pooja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार भाईदूज के दिन प्रात: स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य दे. इसके बाद इष्टदेव की पूजा कर शुभ मुहूर्त में भाई को चौक पर बिठाएं. सबसे पहले भाई को तिलक करे अब हाथ पर कलावा बांधकर भाई की लंबी उम्र के लिए मंत्र जाप करें और भाई की आरती उतारें. इसके बाद भाई का मुंह मीठा कराकर उनकी लम्बी उम्र की कामना करे.
भाईदूज के उपाय Bhai Dooj Upay
- धार्मिक मान्यता अनुसार भाईदूज के दिन बहनो को भाई को पान भेंट करना शुभ होता है.
- मान्यता है की भाईदूज के दिन संध्याकाल में घर के बाहर चौमुखी दीपक जलना चाहिए.
- भैया दूज के दिन भाई-बहन को मिलकर जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना या दान दक्षिणा देनी चाहिए.
- भाई दूज के दिन भाई को घर बुलाकर भोजन करना शुभ होता है.
- इस दिन यमुना जी में स्नान का भी विशेष महत्व होता है.