Benefits of Fish Tank according astrology जानें घर में फिश एक्वेरियम रखने के फायदे

Why Keep Fish Aquarium at Home Feng Shui Vastu Tips जानें क्यों रखते हैं घर पर फिश एक्वेरियम –

benefits of fish tankBenefits of Fish Tank दोस्तों मछली को शुभ कार्य की शुरुआत का सूचक माना जाता है इसलिए कई लोग अपने घरों में फिश टैंक भी रखते हैं. यह साज-सज्जा के साथ-साथ घरों में नकारात्मक उर्जा को को भो बहार भागता है और सौभाग्य को बढ़ाता है.

घर की शोभा बढ़ाने के साथ – साथ फिश टैंक आपके घर से क्लेश और दुर्भाग्य को दूर कर आपके परिवार में सुख शांति लता है. वास्तु और फेंगशुई में घर के अंदर फिश टैंक का होना  वास्तु दोषों को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय माना जाता है. कई लोग ऐसे है जिन्हे सायद पता भी न हो की फिश टैंक घर रखने के क्या क्या जबरदस्त फायदे होते हैं. जी हां दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की घर पर फिश टैंक रखने से क्या लाभ होते हैं.

फिश एक्वेरियम धन हानि से बचाता है Benefits of Fish Tank

जी हां दोस्तों प्राचीन काल से ही यह माना जाता है कि मछलियां धन की वाहक होती हैं, इसके अलांवा फेंगशुई के अनुसार भी एक्‍वेरियम धन और सम्‍पदा में वृद्वी करता है। Benefits of Fish Tank तथा आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है और आपके धन में वृद्धि होती है.

फिश एक्वेरियम परिवार में सुख शांति लाता है Fish Aquarium Brings Happiness to Your Family –

जी हाँ एक्‍वेरियम आपके पारिवार में प्रेमपूर्ण माहौल बनाए रखे में बहुत मदद करता है, Benefits of Fish Tank यह आपके परिवार में लड़ाई झगड़े नहीं होने देता और आपके परिवार में सुख शांति हमेशा बनी रहती है साथ ही आपके परिवार में सभी के बीच प्यार बना रहता है.

इसे भी पढ़ें  –

फिश एक्वेरियम मुसीबतों से बचाता है Fish Aquarium Saves You From Troubles-

जी हाँ दोस्तों वास्तु अनुसार ऐसा माना जाता है कि एक्‍वेरियम आपके परिवार के उपर आने वाले किसी भी प्रकार की विपत्‍ती से आपको बचाता है.

फिश एक्वेरियम ऊर्जा प्रदान करता है Fish Aquarium Provides Energy

जी हाँ दोस्तों ऐसा कहा जाता है की अगर एक्‍वेरियम कार्य करने के जगह पर अर्थात ऑफिस या दुकान में हो तो आपको अपने सभी कामो में जल्दी सफलता मिलती है, और आप हमेशा ऊर्जावान रहते है Benefits of Fish Tank अर्थात आपको अपने काम के प्रति कभी आलस नहीं आता है और आप हमेशा एक्टिव रहते हैं.

फिश एक्वेरियम विपत्तियों का खतम करता है Fish Aquarium Eliminates Calamities –

फिश टैंक घरों में आने वाली विपत्तियों को दूर करने का काम करता है. इसके अंदर रखी सुनहरी मछलियों में से अगर कुछ मछलियाँ कम हो जाती हैं तो आपके घर में आने वाली विपत्तियाँ भी उसके साथ ही ख़त्म हो जाती है. मछलियों का कम होना घरों में आने वाली बड़ी विपत्तियों और दुखों के नाश को सूचित करती है. Benefits of Fish Tank इसलिए फिश टैंक में जितनी भी सुनहरी मछलियाँ कम हो जाती हैं उतनी ही मछलियाँ फिर से लाकर टैंक में डाल देनी चाहिए. और एक बात का खास ध्यान रखें कि समय-समय पर फिश टैंक की सफाई करते रहें इससे आपके घर से दरिद्रता का नाश होता है.

FAQ-

प्रश्न- घर में एक्वेरियम कहां रखना चाहिए?

उत्तर- दक्षिण-पूर्व दिशा घर में मछली का टैंक लगाने की सर्वोत्तम दिशा है.

प्रश्न- फेंगसुई क्व अनुसार मछलीघर के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है?

उत्तर- फेंग शुई के अनुसार मछली का टैंक घर में दक्षिण पूर्वी दिशा में लगाना शुभ मन जाता है.

प्रश्न- घर में फिश एक्वेरियम रखने के लाभ?

उत्तर – घर पर फिश एक्वेरियम रखने से आपका तनाव कम होता है.

प्रश्न- घर में फिश एक्वेरियम की दिशा क्या है?

उत्तर- दक्षिण पूर्व की दिशा घर में फिश एक्वेरियम के लिए सबसे अच्छी दिशा है।

प्रश्न- एक्वेरियम की देखभाल?

उत्तर- घर पाए फिश एक्वेरियम की ख़ास देखभाल करनी चाहिए मछलियों को समय पर दाना दे और समय समय पर टैंक की सफाई करते रहे.

Question- Where to keep fish tank in house?

Answer- Southeast Direction is the best Direction to place the fish tank in house because this area for wealth and success.

Question- Where is the best place to put an aquarium feng shui?

Answer- The best place to put an aquarium according to feng shui is south east direction.

Question- Benefits of keeping fish aquarium at home?

Answer- Keeping fish aquarium at home has many benefits its help to reduce your stress.

Question- Direction for aquarium in house?

Answer- South east direction is the best direction for aquarium in house.

Question- Vastu shastra fish tank position?

Answer- According to Vastu Shastra keeping the fish aquarium in living room.

error: