बसंत पंचमी शुभ योग 2023 Basant Panchami Shubh Yog 2023

बसंत पंचमी सरस्वती पूजा विधि Basant Panchami Puja Vidhi 2023

Basant Panchami Date

Basant Panchami Date शास्त्रों में बसंत पंचमी पर्व का विशेष महत्व है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन को श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में बसंत पंचमी के दिन को अबूझ भी माना गया है। साल 2023 में बसंत पंचमी बेहद ख़ास मानी जा रही है आज हम आपको साल 2023 में बसंत पंचमी पर बन रह शुभ योगो और इन शुभ योगो में पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बताएँगे.

बसंत पंचमी तिथि व शुभ मुहूर्त 2023 Basant Panchami Kab Hai 2023

  1. साल 2023 में बसंत पंचमी 26 जनवरी गुरुवार के दिन मनाई जाएगी|
  2. पंचमी तिथि प्रारम्भ होगी – 25 जनवरी दोपहर 12:34 मिनट पर|
  3. पंचमी तिथि समाप्त होगी – 26 जनवरी प्रातःकाल 10:28 मिनट पर|
  4. बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 26 जनवरी गुरुवार प्रातःकाल 07:12 मिनट से दोपहर 12:34 मिनट तक|

बसंत पंचमी शुभ योग 2023 Basant Panchami Shubh Yog

वर्ष 2023 में बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी गुरुवार को पड़ रहा है। सप्ताह में देवी सरस्वती का दिन गुरुवार ही माना जाता है। ऐसे में इस बार बसंत पंचमी यानि सरस्वती पूजा के दिन गुरुवार होने से ये अत्यंत खास माना जा रहा है। मान्यता है कि यदि देवी देवताओं के निश्चित दिनों में उनकी पूजा की जाए तो वे काफी आसानी से प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

बसंत पंचमी पूजा विधि Basant Panchami saraswati Pooja Vidhi 2023

बसंत पंचमी का दिन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन से शिक्षा या विद्या का प्रारंभ करना उत्तम होता है. बसंत पंचमी के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद पूजास्थल पर मां सरस्वती की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करे और प्रतिमा को पीले रंग के वस्त्र व फूल अर्पित करें. अब रोली, चंदन, हल्दी, पीली मिठाई और अक्षत अर्पित प्रतिमा को अर्पित करें। पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबों रखकर इनकी भी पूजा करे. इसके बाद मां सरस्वती का ध्यान कर उनके मंत्रो का जाप करे. अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती कर ले.

बसंत पंचमी पर क्या करें Basant panchami tips

  1. बसंत पंचमी के दिन माँ सरश्वती की पूजा करे पूजा से पहले पूजास्थल पर कलश की स्थापना कर सर्वप्रथम गणेश, सूर्यदेव, विष्णु तथा महादेव की पूजा के बाद मां सरस्वती का पूजन करनी चाहिए।
  2. इस साल बसंत पंचमी गुरुवार के दिन होने से बेहद खास होगी ऐसे में इस दिन माँ सरस्वती को पीले रंग की वस्तुए अर्पित करे.
  3. इस दिन सफेद वस्त्र, पीली मिठाई, कॉपी – किताब, पेन आदि का दान करना शुभ होता है.
  4. इस दिन देवी लक्ष्मी को भी लाल गुलाब अर्पित करना शुभ होता है.
  5. इस दिन छात्रों को माँ सरस्वती को पीले मीठे चावल अर्पित करने चाहिए इससे उन्हें माँ सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है.
  6. बसंत पंचमी पर मां सरस्‍वती को मालपुआ और खीर का भोग लगाना चाहिए.
error: