बसंत पंचमी घर लाये ये 6 चीजें Basant Panchami 2023 Vastu Tips

सरस्वती पूजा 2023 Saraswati Puja Date 2023

Basant Panchami 2023 Basant Panchami 2023 पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को वसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं. इस दिन से बसंत ऋतू की शुरुवात होती है इस दिन पीले वस्त्र धारण करने की भी परंपरा है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 गुरुवार को मनाई जाएगी. मान्यता है की इस दिन कुछ खास चीजों को खरीदना बेहद शुभ होता है. आज हम आपको जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए खरीदी जाने वाली इन्ही ख़ास चीजों के बारे में बताएँगे.

मोरपंख या मोरपंखी का पौधा

शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मोरपंख या मोरपंखी का पौधा घर लाना बहुत शुभ माना जाता है क्योकि मोरपंखी माता सरस्‍वती को बेहद प्रिय है. इसे विद्या का पौधा भी कहते है इसपर साक्षात् माँ सरस्वती का वास होता है जिससे जातक को सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

किताबे या धार्मिक ग्रन्थ

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की आज के दिन अबूझ मुहूर्त होता है ऐसे में इस दिन कोई किताब या धार्मिक ग्रन्थ घर लेकर आना शुभ होता है. मां सरस्‍वती विद्या और ज्ञान की देवी हैं, उनके जन्‍मोत्‍सव के दिन किताब या ग्रंथ लाने से जीवन में सफलता प्राप्त होती है.

सुहाग सामग्री

प्राचीन कथाओ के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का तिलकोत्‍सव हुआ था. इसलिए यह दिन विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है मान्यता है की इस दिन विवाह से जुड़ी चीजें जैसे शादी का जोड़ा, गहने, सुहाग की चीजें या सुहाग का अन्य सामान खरीदना बहुत ही शुभ होता है. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.

वाद्य यंत्र

मां सरस्वती के हाथो में वाद्य यंत्र सुजज्जित रहता है बसंत पंचमी का दिन माँ सरस्वती को समर्पित है ऐसे में इस दिन घर में वाद्य यंत्र लेकर आना बहुत ही शुभ होता है. यह दिन नया वाद्य यंत्र खरीदने के लिए उत्तम माना गया है.

पीले रंग का सामान

इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है. मान्यता है की बसंत पंचमी के दिन घर में पीले रंग का कोई न कोई सामान जैसे- पीले रंग के पुष्प या पीले फूलो की माला, पीले रंग के वस्त्र अवस्य लेकर आना चाहिए इससे जीवन में शुभता बढ़ती है. आज के दिन पीले रंग के फूल सरस्वती मां के समक्ष आर्पित करने से विशेष लाभ मिलते है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

सरस्वती मां की प्रतिमा

बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती की प्रतिमा लाने के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन देवी सरस्वती की कोई भी तस्वीर या मूर्ति घर लेकर घर के ईशान कोण पर रखे. कहते हैं इससे घर के सदस्यों पर इसका शुभ प्रभाव पढ़ता है.

error: