बसंत पंचमी 2022 तिथि व शुभ मुहूर्त Basant Panchami 2022 Date Time

बसंत पंचमी सरस्वती पूजा विधि Basant Panchami Puja Date 2022

Basant Panchami 2022 Date TimeBasant Panchami 2022 Date Time पंचांग के अनुसार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है इस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है आज के दिन किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत बिना किसी मुहूर्त की जा सकती है। इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर विद्या की देवी सरस्वती की पूजा आराधना की जाती है. अबूझ मुहूर्त के कारण इस दिन कई शुभ कार्य किये जाते है. इस तिथि को लेकर कई लोगो में विरोधाभास है आज हम आपको बसंत पंचमी 2022 की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और इस दिन किये जाने वाले विशेष कार्यो के बारे में बताएँगे.

बसंत पंचमी तिथि व शुभ मुहूर्त 2022 Basant Panchami Kab hai 2022

  1. साल 2022 में बसंत पंचमी का पर्व 5 फ़रवरी शनिवार के दिन मनाया जाएगा|
  2. पंचमी तिथि आरंभ होगी – 5 फ़रवरी प्रातःकाल 03:47 मिनट पर|
  3. पंचमी तिथि समाप्त होगी – 6 फरवरी प्रातःकाल 03:46 मिनट पर|
  4. बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 5 फ़रवरी मंगलवार प्रातःकाल 07:07 मिनट से दोपहर 12:35 मिनट तक|

बसंत पंचमी पूजा विधि Basant Panchami saraswati Pooja Vidhi 2022

बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती और माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. इस दिन शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा के साथ-साथ घरों में भी उनकी पूजा की जाती हैं. इस दिन प्रातःकाल स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित करे. अब तिलक कर धुप दीप जलाये और माँ को पीले रंग के फूल अर्पित करे. आज के दिन यदि पूजा में सरस्वती स्त्रोत पढ़े इससे व्यक्ति को अद्भुत परिणाम प्राप्त होते हैं साथ ही आज के दिन धन की देवी माँ ‘लक्ष्मी’ , भगवान विष्णु, वाद्य यंत्र, और किताबें रखकर उनकी भी पूजा भी करे. पूजास्थल पर माँ लक्ष्मी और भगवन विष्णु जी की प्रतिमाये स्थापित कर श्री सू्क्त का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना गया है।

विद्या बुद्धि के लिए करे ये 5 काम Basant Panchami Upay 

बसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त होता है इसीलिए इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना किसी मुहूर्त के किया जा सकता है शास्त्रों में इस दिन किये जाने वाले कुछ विशेष कार्य बताये गए हैं जिन्हे करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं. आइए जानते है वो ऐसे कौन से 5 काम है जिन्हें आज के दिन करने से जातको को विद्या और बुद्धि का वरदान प्राप्त होता है.

  1. कहते है की हमारी हथेलियों में माँ सरस्वती का वास होता है बसंत पंचमी के दिन प्रातःकाल उठकर अपनी हथेलियां देखने से मां सरस्वती के दर्शन करने के बराबर का फल प्राप्त होता है.
  2. बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से जुडी चीजे जरूरतमंद को दान करना चाहिए.
  3. बसंत पंचमी के दिन किताबो की पूजा कर उनपर मोर पंख रखे इससे छात्रों का मन पढ़ाई में लगने के साथ ही एकाग्रता बढ़ती है.
  4. बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पीले और सफेद रंगो की पूजा सामग्री व फूलो से पूजा करनी चाहिए.
  5. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की अराधना कर उनके मंत्र का जाप करने से विद्या बुद्धि प्राप्त होती है.
error: