सावन विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 August Chaturthi Date Time 2021

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Sawan Vinayak Chaturthi Vrat Pooja Vidhi 

सावन विनायक चतुर्थीसावन विनायक चतुर्थी – सावन का महीना चल रहा है यह माह भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इस मास में संपूर्ण शिव परिवार की पूजा से मनोकामना पूरी होती है सावन माह में पड़ने वाली चतुर्थी भगवान गणेश की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। वैसे तो प्रत्येक माह में दो चतुर्थी आती हैं शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी कहलाती हैं। इस दिन गणेश जी की पूजा करना फलदायी होता है। इससे व्यक्ति को धन-लाभ, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आज हम आपको साल 2021 में सावन शुक्ल विनायक चतुर्थी की तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस दिन किये जाने वाले उपाय के बारे में बताएँगे.

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 Vinayak Chaturthi 2021

  1. साल 2021 में सावन मास के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी का व्रत 12 अगस्त गुरुवार को रखा जायेगा.
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 11 अगस्त सायंकाल 04:53 मिनट पर |
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 12 अगस्त सायंकाल 03:24 मिनट पर |
  4. विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा -12 अगस्त प्रातःकाल 11:06 मिनट से दोपहर 01:45 मिनट तक|

विनायक चतुर्थी व्रत पूजा विधि Chaturthi Vrat Puja Vidhi

सावन विनायक चतुर्थी- सावन विनायक चतुर्थी व्रत के दिन प्रातःकाल उठकर सभी दैनिक कार्यों से निवृत होकर स्नान करें। स्नान के बाद भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प ले। अब पूजास्थल पर एक साफ चौकी पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। प्रतिअ के चारों ओर गंगाजल छिड़ककर पूरे स्थान को शुद्ध करें और प्रतिमा के सामने घी का दीपक जला ले इसके बाद श्री गणेश जी को पुष्प, जनेऊ, दुर्वा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, नारियल और मिठाई व उनके प्रिय मोदक का भोग लगाए. इसके बाद मंत्र जाप कर व्रत कथा का पाठ कर आरती कर पूजा संपन्न करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

विनायक चतुर्थी उपाय Chaturthi Mahaupay

  1. सावन विनायक चतुर्थी- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी देवी-देवताओं में श्री गणेश जी प्रथम पूजनीय हैं. इसलिए किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. अगर चतुर्थी सावन मास की हो तो ऐसे में श्री गणेश पूजा का लाभ दुगना हो जाता है. इसीलिए इस दिन ये ख़ास उपाय करने से लाभ मिलता है
  2. भगवान गणेश जी को लाल रंग बेहद प्रिय है. इसलिए पूजा में उन्हें लाल सिंदूर का तिलक कर खुद भी लाल तिलक लगाए इससे भक्त पर भगवान गणेश जी की कृपा बरसती है.
  3. पूजा में उन्हें दूर्वा अर्पित करना चाहिए. क्योंकि दूर्वा उन्हें बहुत प्रिय है. इससे भगवान गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.
  4. आज के दिन उन्हें शमी का पौधा अर्पित करें. इससे घर में धन-धान्य और सुख शांति की प्राप्ति होती है.
  5. अगर आज के दिन श्रीगणेश जी को घी, गुड़ का भोग लगाया जाय तो इससे गणेश जी की कृपा से घर में धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं.
error: