अनंत चतुर्दशी व्रत 2022 Anant Chaturdashi Puja Vidhi

अनंत चतुर्दशी व्रत 2022 Anant Chaturdashi Importance 2022

Anant Chaturdashi Puja VidhiAnant Chaturdashi Puja Vidhi पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। इसे अनंत चौदस भी कहते है. इस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरुप की पूजा करने से जातक की हर इच्छा पूरी होती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर शुक्रवार को है. इस बार अनंत चतुर्दशी पर बेहद ही शुभ योग बन रहा है, जिससे विष्णु पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होगी. आज हम आपको अनंत चतुर्दशी व्रत तिथि, शुभ योग, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसके नियमो के बारे में बताएँगे.

अनंत चतुर्दशी व्रत शुभ मुहूर्त 2022 Anant chaturdashi Date time 2022

  1. साल 2022 में अनंत चतुर्दशी का व्रत 9 सितम्बर शुक्रवार को रखा जायेगा|
  2. चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ होगी – 8 सितम्बर रात्रि 09:02 मिनट पर|
  3. चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी – 9 सितम्बर सायंकाल 06:07 मिनट पर|
  4. अनन्त चतुर्दशी पूजा मुहूर्त होगा – 9 सितम्बर प्रातःकाल 06:08 मिनट से सायंकाल 06:07 मिनट तक|

अनंत चतुर्दशी शुभ योग 2022 Anant chaturdashi Shubh Yog 2022

Anant Chaturdashi Puja Vidhi  ज्योतिष अनुसार इस साल अनंत चतुर्दशी पर दो बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है, इस बार अनंत चतुर्दशी पर सुकर्मा और रवि योग बन रहे हैं, जो जातक को सफलता दिलाने वाले होंगे. मान्यता है कि सुकर्मा योग में किये कार्यो से सफलता तो वही रवि योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

अनंत चतुर्दशी पूजा विधि Anant chaturdashi Puja Vidhi

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवन विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है इस दिन स्नान के बाद पूजास्थल पर विष्णु प्रतिमा स्थापित करे और विधिवत पूजा करे. सिंदूर, केसर और हल्दी में डुबोकर 14 गांठों वाला अनंत धागा तैयार कर लें। अब इस धागे को भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने रखें। पूजा के बाद इस धागे को पुरुषों को अपने बाएं हाथ पर और महिलाओं को दाहिने हाथ में बांधना चाहिए. इस दिन गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है इसीलिए पूरे विध विधान के साथ गणेश जी की पूजा कर उनकी प्रतिमा की विसर्जित करना चाहिए.

अनंत चतुर्दशी पर क्या ना करे Anant chaturdashi Vrat Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
  2. अगर अपने अनंत सूत्र बांधा है तो इसे तोड़े नहीं बल्कि इसे कम से कम 14 दिनों तक हाथ में बंधे रहने देना चाहिए.
  3. मान्यता है की अनंत सूत्र को बांधने से पहले उसपर 14 गांठे अवस्य लगानी चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. अनंत सूत्र को पुरुष दाहिने हाथ में और स्त्रियों को बायें हाथ में बांधना शुभ होता है.
  2. इस दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए और न हीं किसी की निंदा या घर में कलह आदि करना चाहिए.
  3. अगर आपने व्रत किया है तो इस दिन नमक का सेवन ना करते हुए मीठे का सेवन करना चाहिए.
error: