अक्षय तृतीया 2022 शुभ मुहूर्त पूजा विधि Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2022

अक्षय तृतीया पूजा उपाय Akshaya Tritiya Pujan Vidhi Upay

Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2022 शास्त्रों में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है धार्मिक दृष्टि से कभी क्षय न होने वाली यह तिथि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 3 मई, मंगलवार को है इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग और राजयोग बनने से यह पर्व और भी अधिक फलदायी होगा | अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष विधि से पूजा कर दान पुण्य के कार्य करना शुभ माना जाता है. आज हम आपको अक्षय तृतीया कैसे मनाये, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और अक्षय तृतीया पर किये जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में बताएँगे जो आपको धनवान बना सकते है.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2022 Akshaya Tritiya Muhurat 2022

  1. साल 2022 में अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई मंगलवार को मनाया जाएगा|
  2. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त होगा – 3 मई प्रातःकाल 05:39 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी -3 मई प्रातःकाल 05:18 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 4 मई प्रातःकाल 07:32 मिनट पर|
  5. सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त- सुबह 05:39 मिनट से अगले दिन सुबह 05:38 मिनट तक|

इन चीजों का करे दान Akshaya Tritiya Daan

अक्षय तृतीया के दिन किये दान का फल कई गुना अधिक और अनंत माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन जल का कोई पात्र यानी बरतन जैसे गिलास, लोटा, घड़े का दान करना चाहिए. गर्मी के मौसम में जल से जुड़ी शीतल चीजों का दान सबसे लाभकारी होता है। इसके अलावा आज के दिन गुड़ या मीठी रोटी बनाकर गाय को खिलानी चाहिए. इसके अलावा इस दिन गुड़, घी, सोना-चाँदी, नमक, तिल या वस्त्र अदि का दान करना शुभ माना गया है.

ऐसे करे पूजा Akshay tritiya Puja

ज्योतिष की मानें तो इस बार अक्षय तृतीया मंगलवार के दिन है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग की वजह से मंगल रोहिणी योग बन रहा है. इस योग में चार बड़े राशि अपने उच्च भाव में होंगे. जिस कारण इस बार अक्षय तृतीया बहुत खास है इस दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर पूजा के शुभ मुहूर्त में पूजास्थल पर भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करे. प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर तिलक करे. अब भगवान विष्णु जी को पीले फूल और तुलसी के पत्ते अर्पित करें. इसके बाद धूप दीपजलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे. पूजा में थोड़े गेहूं लेकर भगवान विष्णु जी को अर्पित करे इसके बाद इन गेहूं को लाल वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रख दे। गेहूं को कनक अर्थात सोने के समान माना गया है। इसीलिए आज के दिन इनकी पूजा करने से कई शुभ फल प्राप्त होते है. जो सामान आपने खरीदा है उसे भी गंगाजल से शुद्ध कर पूजास्थल पर रखकर उसकी भी पूजा करनी चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

धनप्राप्ति उपाय Akshay tritiya upay

  1. अक्षय तृतीया पर सोना-चाँदी खरीदने की परंपरा है। इस दिन आप अपनी सामर्थ्य अनुसार सोने चाँदी की खरीददारी कर सकते है अगर आप सोना चाँदी नहीं खरीद पा रहे है तो इस दिन पीतल की धातु का बना सामान खरीद सकते है.
  2. इस दिन गेंहू खरीदना भी शुभ होता है क्योकि गेंहू को स्वर्ण के सामान ही माना गया है.
  3. इस दिन महालक्ष्मी के मंत्रो का और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें।
  4. माता लक्ष्मी जी को चावलों की मीठी खीर का भोग लगाएं।
  5. अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थान में रखें। इससे देवी लक्ष्मी आकर्षित होती है।
  6. अक्षय तृतीया के दिन पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है।
  7. इस दिन अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए.
error: