अक्षय तृतीया 2021 ऐसे करे पूजा Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2021

अक्षय तृतीया पूजा उपाय Akshaya Tritiya Pujan Vidhi and upay

Akshaya Tritiya Akshaya Tritiya – शास्त्रों में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है धार्मिक दृष्टि से यह वह तिथि है जिसका कभी क्षय नहीं होता. यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष अक्षय तृतीया तिथि व पर्व 14 मई  शुक्रवार को होगा हालाकि इस समय देश में कई जगह लॉक डाउन के चलते कोई विशेष खरीदारी नहीं हो पाएगी लेकिन घर पर पूजा की विधि और दान पुण्य से त्योहार को सुखमय बनाया जा सकता है.  वैसे भी इस साल अक्षय तृतीया शुक्रवार के शुभ योग में आ रही है जो बेहद लाभकारी होगा. आज इस वीडियो में आपको बताएँगे की लॉक डाउन में कैसे मनाये अक्षय तृतीया का पर्व और साथ ही जानेगे वो उपाय जो आपको धनवान बना सकते है.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2021 Akshaya Tritiya Muhurat 2021

  1. साल 2021 में अक्षय तृतीया का पर्व 14 मई शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा|
  2. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त होगा – 14 मई शुक्रवार प्रातःकाल 05:38 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी -14 मई शुक्रवार प्रातःकाल 05:38 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 14 मई प्रातःकाल 07:59 मिनट पर|
  5. सोना खरीदने का शुभ समय होगा – 14 मई प्रातःकाल 05:38 मिनट से 15 मई 05:30 मिनट तक|
  6. मुहूर्त की कुल अवधि – 23 घंटे 52 मिनट की होगी|

इन चीजों का करे दान Akshay tritiya daan

अक्षय तृतीया पर दान का ख़ास महत्व है शास्त्रों में इस दिन जल का कोई पात्र यानी बरतन जैसे गिलास, लोटा, घड़े का दान करना शुभ माना जाता है मान्यता है की गर्मी के मौसम में जल से जुड़ी शीतल चीजों का दान शुभ होता है। इसके अलावा आज के दिन गुड़ या  मीठी रोटी बनाकर भी गाय को खिला सकते हैं। इस बार अक्षय तृतीया शुक्रवार के शुभ योग में आयी है ऐसे में आज के दिन माँ लक्ष्मी जी के पूजन से घर में समृद्धि आती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

ऐसे करे पूजा Akshay tritiya Puja

इस बार भी बहुत सी जगहों पर लॉक डाउन की स्थति बनी हुई है लॉक डाउन के चलते अगर आप बाहर नहीं जा पा रहे है तो अक्षय तृतीया के दिन घर के स्वर्ण आभूषणों या कोरे सामान को कच्चे दूध और गंगाजल से स्वच्छ कर ले और उन्हें एक लाल कपड़े पर रखकर, कुमकुम से इनका पूजन करें। पूजन करते समय उन पर लाल फूल चढ़ाएं या फिर गेहूं भगवान विष्णु के चरणों में रखकर उनकी  पूजा करें। इसके बाद इन गेहूं को लाल वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रख दे। गेहूं को कनक अर्थात सोने के समान माना गया है। इसीलिए आज के दिन इनकी पूजा करने से कई शुभ फल प्राप्त होते है.

धनप्राप्ति उपाय Akshay tritiya upay

  1. अक्षय तृतीया पर सोना या अन्य धातु से बनी चीजों की खरीदारी बहुत ही प्राचीन और शुभ मानी जाती है इस वर्ष अगर आप खरीदारी के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते तो आप धन की बचत और धनलाभ के लिए ये उपाय कर सकते है.
  2. इस दिन महालक्ष्मी के मंत्रो और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करना शुभ माना जाता है
  3. एक के दिन माता लक्ष्मी जी को चावलों की मीठी खीर का भोग लगाएं।
  4. यदि आप पूजा में हल्दी की गांठ का प्रयोग कर इस हल्दी को अपने धन रखने के स्थान पर पीले कपड़े में लपेटकर रखते है तो आपको धनलाभ होता है.
  5. इस दिन घर पर रखी सोने की चीजों पर पर थोड़ी सी हल्दी और अक्षत डाल दें। मान्यता है की इस तरह इन उपायों को करने से धनलाभ होता है.
error: