अक्षय तृतीया 2023 शुभ मुहूर्त Akshaya Tritiya Kab Hai 2023

अक्षय तृतीया सोना खरीदने का मुहूर्त Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat

Akshaya Tritiya Akshaya Tritiya Kab Hai 2023 हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है “अक्षय” का अर्थ अनंत और कभी क्षय ना होने से है. इसीलिए यह दिन अनंत सौभाग्य लाने वाला माना जाता है इस साल अक्षय तृतीया कई शुभ योगो में आने के कारण बेहद खास होगी. आइये जानते है साल 2023 में अक्षय तृतीया कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय और इस दिन सोना या अन्य चीजे खरीदने के किये सबसे शुभ मुहूर्त क्या होगा.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2023 Akshaya Tritiya Muhurat 2023

  1. साल 2023 में अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा|
  2. पूजा का मुहूर्त होगा – 22 अप्रैल प्रातःकाल 07:49 मिनट से दोपहर 12:20 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 22 अप्रैल प्रातःकाल 07:49 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 23 अप्रैल प्रातःकाल 07:47 मिनट पर|
  5. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – 22 अप्रैल सुबह 07:49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5:48 मिनट पर|

अक्षय तृतीया शुभ योग 2023 Akshaya Tritiya Shubh Yog 2023

  1. सौभाग्य योग- 22 अप्रैल प्रातः 09: 26 मिनट से 23 अप्रैल प्रातः 8: 22 मिनट
  2. त्रिपुष्कर योग- 22 अप्रैल प्रातः 5: 49 मिनट से प्रातः 7: 49 मिनट
  3. सर्वार्थ सिद्धि योग- 22 अप्रैल प्रातः 11:24 मिनट से 23 अप्रैल प्रातः 5: 48 मिनट
  4. रवि योग- 22 अप्रैल प्रातः 11: 24 मिनट से 23 अप्रैल, प्रातः 5: 48 मिनट तक
  5. अमृत सिद्धि योग- 22 अप्रैल प्रातः 11: 24 मिनट से 23 अप्रैल प्रातः 5: 48 मिनट

अक्षय तृतीया पूजन विधि Akshaya Tritiya Pooja Vidhi 2023

अक्षय तृतीया के दिन प्रातःकाल सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान करे इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए पूजास्थल में एक चौकी पर पीले या लाल रंग का वस्त्र बिछाये और इस पर माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। घी का दीपक, धूप जलाकर विधिवत पूजा करे. भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल और तुलसी पत्र चढ़ाएं। वहीं मां लक्ष्मी को कमल या गुलाब के फूल चढ़ाएं। इसके साथ भोग में सत्तू, ककड़ी, भीगे चने की दाल अर्पित करें और मिठाई का भोग लगाए. अंत में लक्ष्मी चालीसा का पाठ, विष्णु मंत्रो का जाप कर आरती करे. पूजा के बाद ब्राह्मणों और जरूरतमंदो को भोजन व दान आदि करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

अक्षय तृतीया पर क्या करे Akshaya Tritiya Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी की चीजें खरीदने का विधान है। इस दिन सोने या चांदी की लक्ष्मी चरण पादुका घर लेकर इसकी नियमित पूजा करने से शुभ फलो की प्राप्ति होती है.
  2. अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखने से देवी लक्ष्मी आकर्षित होती हैं.
  3. अक्षय तृतीया के दिन हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने पर आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
  4. इस दिन घर के पूजा स्थल पर एकाक्षी नारियल स्थापित करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
  5. इस दिन पितरों के निमित जल कलश, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा, फल, शक्कर, घी आदि चीजों का दान करना चाहिए.
  6. आज के दिन कन्या दान करना सभी दानों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण मना जाता है.
error: