अक्षय तृतीया 2022 शुभ मुहूर्त पूजा विधि Akshaya Tritiya Date Time 2022

अक्षय तृतीया उपाय Akshaya Tritiya Date Time 2022 Gold Buying Muhurat

Akshaya Tritiya Date Time 2022Akshaya Tritiya Date Time 2022 अक्षय तृतीया या आखा तीज बैसाख शुक्ल तृतीया तिथि को मनाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन किये हुए दान, स्नान, यज्ञ, जप आदि सभी कर्मों का फल अनन्त और अक्षय होता है। इस दिन मां लक्ष्मी का पूजन और सोने-चांदी की खरीदारी करने की परंपरा है यह तिथि बेहद सौभाग्यशाली और अबूझ मुहूर्त मानी जाती है। इस बार अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बनेगे जिससे इसका महत्व कई गुना अधिक होगा मान्यता है की यदि कोई व्यक्ति इन शुभ योगो में कुछ उपाय कर लेता है तो उसे अक्षय पुण्य और जीवन में सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है आज हम आपको अक्षय तृतीया 2022 तिथि, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इस दिन किये जाने वाले महाउपायो के बारे में बताएँगे.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2022 Akshaya Tritiya Muhurat 2022

  1. साल 2022 में अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई मंगलवार को मनाया जाएगा|
  2. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त होगा – 3 मई प्रातःकाल 05:39 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी -3 मई प्रातःकाल 05:18 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 4 मई प्रातःकाल 07:32 मिनट पर|

अक्षय तृतीया शुभ योग 2022 Akshaya Tritiya Shubh Yog

ज्योतिष अनुसार साल 2022 में करीब 50 सालों बाद अक्षय तृतीया के दिन 3 राजयोग बनेंगे. इस दिन शुक्र के अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य राजयोग, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि के अपने घर में विद्यमान होने से शश नामक राजयोग बन रहा है, वहीं इस दिन शुक्र और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में स्थित होंगे जबकि शनि स्वराशि कुंभ में और गुरु स्वराशि मीन में विराजमान होंगे. ज्योतिष शास्त्र में अक्षय तृतीया पर चार ग्रहों की ऐसी स्थिति होना महालाभ के संकेत को दर्शाते हैं.

अक्षय तृतीया पूजा विधि Akshaya Tritiya Pooja Vidhi 2022

अक्षय तृतीया के दिन प्रातःकाल उठकर स्नानादि के बाद भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर तिलक करे और तुलसी व पीले फूलों की माला अर्पित करें . अब धूप दीप जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर आरती करे. नैवेद्य के रूप में भगवान विष्णु व माँ लक्ष्मी को जौ, गेहू, सत्तू, ककड़ी व चने की दाल चढ़ाये. पूजा के बाद जरूरतमंदो को भोजन व वस्त्र आदि दान करना शुभ होता है.

अक्षय तृतीया उपाय Akshaya Tritiya upay

Akshaya Tritiya Date Time 2022 कहा जाता है कि वर्ष में साढ़े तीन अक्षय मुहूर्त है। जिसमें प्रथम व विशेष स्थान अक्षय तृतीया को प्राप्त है। इसलिए आज के दिन किये उपाय विशेष लाभकारी व फलदायी होते है। यदि आप आज कुछ उपाय करते है तो आपको इन उपायों के प्रभाव से न सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है बल्कि जीवनभर धन का अभाव नहीं रहता तो आइये जानते है इस दिन किये जाने वाले ये उपाय क्या है.

  1. शास्त्रों की माने तो अक्षय तृतीया के दिन यदि आप स्वर्ण की खरीदारी न कर पाएं तो इस दिन आपको मात्र 5 रुपये के जौ के बीज खरीदकर लाने चाहिए इन जौ को भगवन विष्णु को अर्पित करने के बाद धन के स्थान पर रखने से धन में वृद्धि होती है.
  2. अक्षय तृतीया इस बार मंगलवार के दिन है ऐसे में इस दिन पानी का मटका दान करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
  3. अक्षय तृतीया के दिन पितरो के नाम से जल कलश जल से भरकर काले तिल, चंदन और सफेद फूल डालकर दान करना लाभकारी होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. अक्षय तृतीया के दिन हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. माना जाता है की इससे आर्थिक परेशानिया दूर होती है.
  2. इस दिन किए गए कर्म अक्षय हो जाते हैं. इसलिए इस तिथि में शुभ कर्म करने चाहिए.
  3. आज के दिन पूजास्थल में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से आर्थिक लाभ होता है.
error: