अक्षय तृतीया सोने के अलावा क्या खरीदना है शुभ Akshaya Tritiya 2023 Buying tips   

अक्षय तृतीया पर क्या खरीदे Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat

Akshaya Tritiya 2023Akshaya Tritiya 2023 अधिक महत्व है यह महीन स्नान-दान की दृष्टि से भी काफी शुभ होता है. पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया या आखा तीज मनाई जाती है. अक्षय तृतीया एक ऐसा अबूझ मुहूर्त माना गया है जिसमे कोई भी कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है. साल 2023 में अक्षय तृतीया 22 अप्रैल शनिवार को है इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है मान्यता है की यदि आप आज के दिन सोना नहीं खरीद पा रहे है तो शास्त्रों के अनुसार सोने के अलावा कुछ ऐसी चीजे भी है जिन्हे इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है आइये जानते है ये चीजे क्या है|

पारद के शिवलिंग

शास्त्रों के अनुसार पारद शिवलिंग को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस खास दिन पर पारद के शिवलिंग घर लेकर आये और पूरे विधि-विधान से उसकी पूजा करें। पारद शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है साथ ही इसे घर में रखने से माता लक्ष्मी और कुबेर देवता का घर में स्थायी वास होता है।

जौ के बीज

शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन आप जौ खरीद सकते है. मान्यताओं के अनुसार जौ को सोने के सामान ही माना गया है. आज के दिन जौ खरीदना भी सोना खरीदने के बराबर ही शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन जौ खरीदकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें और पूजा के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. इससे घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.

कौड़िया

शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय हैं. अक्षय तृतीया पर कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर विधि-विधान से माँ लक्ष्मी जी की पूजा करें और फिर अगले दिन इन कौड़ी को लाल कपड़े में बढ़कर धन रखने के स्थान पर रखने से शुभता बढ़ती है.

धनिये के बीज

धनिये को धन का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की यदि आप अक्षय तृतीया के दिन सोना-चाँदी नहीं खरीद पा रहे है तो इस दिन साबुत धनिये के बीजो की खरीददारी करनी चाहिए. मान्यता है की आज के दिन खरीदे गए धनिये के बीज धन में कई गुना अधिक वृद्धि करते है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

पानी का मटका

शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किसी भी जल पात्र की खरीददारी और दान करना शुभ होता है. इस दिन सोने चाँदी के अलावा पानी का गिलास, मिट्टी का घड़ा और जल कलश खरीदने से जीवन में सौभाग्य बढ़ता है वही इस दिन जलपात्र का दान करना और भी अधिक शुभ होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

error: