अजा एकादशी व्रत कब है 2025 Aja Ekadashi Vrat Kab Hai 2025

अजा एकादशी व्रत Aja Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2025

Aja Ekadashi Vrat Kab Hai 2025Aja Ekadashi Vrat Kab Hai 2025 एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है पंचांग के अनुसार साल में 24 एकादशी व्रत आते है भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन अजा एकादशी व्रत रखा जाता है. कहते है एकादशी का व्रत करने से जातक को सभी पापों से मुक्ति के साथ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आइये जानते है साल 2025 में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अजा एकादशी कब है 18 या 19 अगस्त, पूजा का शुभ मुहूर्त, पारण का समय, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

अजा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Aja Ekadashi Date time 2025

  1. साल 2025 में भाद्रपद अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त मंगलवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 18 अगस्त सायंकाल 05:22 मिनट|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 19 अगस्त सायंकाल 03:32 मिनट|
  4. पारण का शुभ मुहूर्त – 20 अगस्त प्रातःकाल 05:53 मिनट से प्रातःकाल 08:29 मिनट|
  5. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – दोपहर 01:58 मिनट|

अजा एकादशी पूजा विधि Aja Ekadashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर विष्णु प्रतिमा स्थापित कर धूप-दीप जलाकर उन्हें फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें और फिर विष्णु मंत्र व विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें. इसके बाद व्रत कथा पढ़े और आरती करे. पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देकर व्रत सम्पन्न करना चाहिए.

एकादशी व्रत के उपाय Aja Ekadashi Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.
  2. इस दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर एक पान के पत्ते में ऊँ विष्णवे नमः लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित करना शुभ होता है.
  3. इस दिन किसी जरूरतमन्द को अन्न, वस्त्र का दान करना चाहिए।
  4. एकादशी के दिन तुलसी की पूजा कर दीपक अर्पित करना चाहिए.
  5. इस दिन पूजा में तुलसी डालकर भोग लगाने से भगवन विष्णु प्रसन्न होते है.
error: