Aaj ka Rashifal in Hindi Today Horoscope 28 अप्रैल 2023 राशिफल

28 अप्रैल दैनिक राशिफल Rashifal Today 2023 in Hindi

28 अप्रैल 2023 राशिफल Aaj ka Rashifal in Hindi Today Horoscope – हम आपको 28 अप्रैल 2023 का राशिफल बताने जा रहे है.

मेष राशि Aries Daily Rashifal –

मेष राशि – आज का दिन आपके लिए कई मायने में अच्छा रहेगा। किसी शुभ समाचार मिलने से मन हर्षित रहेगा. सामाजिक ख्याति व मान सम्मान बढ़ने से घर में खुशियों का माहौल बनने के योग है. सेहत भी आज बढ़िया रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – बुजुर्गो का आर्शीर्वाद ले.

आज आपका भाग्य – 5/5                

वृषभ राशि Taurus Today Horoscope –

वृष राशि – आज दिन शुभ रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होने के योग है. प्रियजनों के साथ समय आमोद-प्रमोद में दिन व्यतीत होगा। सांयकाल के समय अचानक धनलाभ के योग बन सकते है सेहत का ख्याल रखे.

टिप ऑफ़ द डे – समझदारी से काम ले.

आज आपका भाग्य – 4/5  

मिथुन राशि Gemini Today Horoscope –

मिथुन राशि – दिन शुभ है रुके हुए काम बनने की संभावना है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको प्राप्त हो सकता है. कार्यस्थल पर भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा. सेहत के प्रति लापरवाही बिलकुल न करे.

टिप ऑफ़ द डे – आगे बढ़ने का प्रयास करें.

आज आपका भाग्य – 5/5

कर्क राशि Cancer Today Horoscope –

कर्क राशि – दिन बढ़िया है. आज का दिन संतोष और शांति के साथ व्यतीत होगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जातको द्वारा इस ओर किए गए प्रयास सफल होंगे. सामाजिक जनसंपर्क में वृद्धि होगी सेहत भी बढ़िया रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – लक्ष्य पर फोकस करे.

आज आपका भाग्य – 4.9/5  

सिंह राशि Leo Today Horoscope –

सिंह राशि – दिन एनर्जी से भरा रहेगा. व्यापार में लाभ होने के संकेत है. बेरोजगार जातको को उनकी योग्यता अनुसार सफलता मिल सकती है। नौकरी में पद व प्रतिष्ठ में वृद्धि होगी। सेहत भी आज बढ़िया रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – परिवार को समय दे.

आज आपका भाग्य – 4.6/5   

कन्या राशि Virgo Rashifal Today –

कन्या राशि – दिन बढ़िया है. माता पिता का सहयोग व आशीर्वाद मिलेगा. घर परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के योग है. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और साथ ही आज आपकी पारिवारिक संपत्ति में इजाफा होने के योग है.

टिप ऑफ़ द डे – अनावश्यक खर्चो से दूर रहे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

आज आपका भाग्य – 5/5                

तुला राशि Libra Today Horoscope –

तुला राशि – दिन बहुत ही शानदार रहेगा.  शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में सफलता का समाचार मिलने से मन में ख़ुशी रहेगी.  व्यापार में लाभ की स्थितियां बन सकती है. भाग्य आज आपके साथ है सेहत भी बढ़िया रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – काम पर फोकस करे.

आज आपका भाग्य –4.8/5                

वृश्चिक राशि Scorpio Today Horoscope –

वृश्चिक राशि– दिनमान शुभ है. छात्र वर्ग आज अपने भविष्य की रणनीति पर कार्य करेंगे. घर के बड़ो का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. भाई-बहन एकसाथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे. सेहत को नजरअंदाज न करे.

टिप ऑफ़ द डे – निर्णय सोच समझकर ले.

आज आपका भाग्य – 4/5                

धनु राशि Sagittarius Today Horoscope –

धनु राशि – दिनमान बढ़िया है. परिवार के साथ यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग हैं आजीविका के क्षेत्र में बेहतर प्रगती की संभावना है. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी सेहत का ख्याल रखे.

टिप ऑफ़ द डे – अच्छे समय का लाभ ले.

आज आपका भाग्य – 5/               

मकर राशि Capricorn Today Horoscope –

मकर राशि – आज दिन सामान्य रहेगा. दायित्वों की पूर्ति हो सकती है। नए व्यवसाय का लाभ मिलने के योग है। कार्यक्षेत्र में आपके नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. सेहत बढ़िया रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – बुजुर्गो का आर्शीर्वाद ले.

आज आपका भाग्य – 4.9/5                

कुम्भ राशि Aquarius Today Horoscope –

कुम्भ राशि – दिन शुभ है. परिवार के सदस्य आपस में अच्छा समय व्यतीत करेंगे. लव लाइफ के लिहाज से दिन उत्तम है. आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। आपका व्यवहार आज आपको सम्मान दिलाएगा। सेहत का ख्याल रखे.

टिप ऑफ़ द डे – वाणी पर संयम रखें.

आज आपका भाग्य – 5/5                

मीन राशि Pieces Today Horoscope –

मीन राशि – दिन शानदार है.  प्रतियोगिता परीक्षा में विशेष सफलता मिलने के योग है। प्रेमी जोड़ो के लिए दिन शुभ है. प्रिय व्यक्ति से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. व्यापार में नए अवसरों से लाभ और आपकी कीर्ति वृद्धि के योग है.

टिप ऑफ़ द डे – आलस्य से दूर रहे.

आज आपका भाग्य – 5/

error: