1 अप्रैल दैनिक राशिफल Rashifal Today 2023 in Hindi
1 अप्रैल 2023 राशिफल Aaj ka Rashifal in Hindi Today Horoscope – हम आपको 1 अप्रैल 2023 का राशिफल बताने जा रहे है.
मेष राशि Aries Daily Rashifal –
मेष राशि – आज दिनमान खास रहेगा. किसी प्रियजन से मुलाक़ात के योग है. धनागमन के नए रास्ते खुलेंगे. कार्यस्थल पर भी आपके कार्यो की सराहना की जायेगी. सेहत भी बढ़िया रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – वाणी मे मधुरता बनाए रखें.
आज आपका भाग्य – 4/5
वृषभ राशि Taurus Today Horoscope –
वृष राशि – आज दिन शानदार रहेगा. किसी नए व्यवसाय के बारे में योजना बना सकते हैं। दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा। लव लाइफ में खुशहाली आएगी। जीवन साथी से सम्बन्ध मजबूत बनेगे. सेहत का ख्याल रखे.
टिप ऑफ़ द डे – आलस्य से दूर रहे.
आज आपका भाग्य – 5/5
मिथुन राशि Gemini Today Horoscope –
मिथुन राशि – आज दिन जोश से भरा रहेगा. लव लाइफ शानदार रहेगी। किसी को दिए गए धन के वापस मिलने की संभावना है। सरकारी सेवा से जुड़े लोगो को लाभ मिल सकता है स्वास्थ्य का ख्याल रखे.
टिप ऑफ़ द डे – निर्णय सोच – समझकर ले.
आज आपका भाग्य – 5/5
कर्क राशि Cancer Today Horoscope –
कर्क राशि – आज का दिन शुभ है. कई दिनों से लंबित पड़े कार्य पूर्ण होने के योग है। लव लाइफ सफल रहेगी। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. ऑफिस में किसी जरूरी काम के चलते व्यस्त रहेंगे. सेहत बढ़िया रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – लक्ष्य पर फोकस करे.
आज आपका भाग्य – 4.4/5
सिंह राशि Leo Today Horoscope –
सिंह राशि – आज दिनमान व्यस्त रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. छात्रों के लिए आज का दिन भाग्य में वृद्धि करने वाला होगा. व्यवसाय में सफलता प्राप्ति के योग है। कार्यस्थल पर आपके कार्यों से आपके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
टिप ऑफ़ द डे – परिवार को समय दे.
आज आपका भाग्य – 5/5
कन्या राशि Virgo Rashifal Today –
कन्या राशि – आज घर में किसी रिश्तेदार के आगमन से खुश रहेंगे। लव लाइफ बढ़िया रहेगी। कार्यो में उन्नति के योग है. परिवार के कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। सेहत को नजरअंदाज बिलकुल ना करे.
टिप ऑफ़ द डे – अनावश्यक खर्चो से दूर रहे.
आज आपका भाग्य – 4.3/5
तुला राशि Libra Today Horoscope –
तुला राशि – दिनमान सफलता भरा है. धन आगमन के नए रास्ते बनेंगे। जीवन साथी के साथ कोई यात्रा कर सकते है. लव लाइफ अच्छी रहेगी। करियर को लेकर कई दिनों से चली आ रही समस्याएं हल होंगी। सेहत बढ़िया रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – काम पर फोकस करे.
आज आपका भाग्य – 5/5
वृश्चिक राशि Scorpio Today Horoscope –
वृश्चिक राशि- आज आपका कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है। धन का आगमन होगा। जीवन साथी संग यादगार लम्हे बिताएंगे. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। अनावश्यक खर्चो पर ध्यान दे. सेहत बेहतर रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – निर्णय सोच समझकर ले.
आज आपका भाग्य – 4.8/5
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
धनु राशि Sagittarius Today Horoscope –
धनु राशि – दाम्पत्य जीवन के लिए समय शुभ है जीवनसाथी के साथ रिश्ते में नजदीकियां बढ़ेगी. प्रतियोगि परीक्षा में संघर्ष के बाद सफलता की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति के योग है.
टिप ऑफ़ द डे – अच्छे समय का लाभ ले.
आज आपका भाग्य – 5/5
मकर राशि Capricorn Today Horoscope –
मकर राशि – आज का दिन छात्रों के लिए मेहनत करने का होगा. काम के प्रति आपकी लगन आज सफलता को नया आयाम दिलाने में सक्षम रहेगी. संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी। सेहत भी आज बढ़िया रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – बुजुर्गो का आर्शीर्वाद ले.
आज आपका भाग्य – 4.9/5
कुम्भ राशि Aquarius Today Horoscope –
कुम्भ राशि – दिनमान उत्तम है. पारिवारिक सुख में वृद्धि के योग है लव लाइफ बेहतर रहेगी। आज आपमें अपने कार्यो और जिम्मेदारियों के प्रति एक अलग ही जोश देखने को मिलेगा. धैर्य से काम ले और सेहत का ख्याल रखे.
टिप ऑफ़ द डे – जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले.
आज आपका भाग्य – 5/5
मीन राशि Pieces Today Horoscope –
मीन राशि – दिन सामान्य से बेहतरी की ओर बढ़ेगा. जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी। लव लाइफ में दिल की बात पार्टनर के सामने रखने के लिहाज से समय उत्तम है। बहुत दिनों से अधूरी पड़ी आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है.
टिप ऑफ़ द डे – समझदारी से काम ले.
आज आपका भाग्य – 5/5