7 अगस्त दैनिक राशिफल Rashifal Today 2019 in Hindi
7 अगस्त 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal – हम आपको 7 अगस्त 2019 का राशिफल बताने जा रहे है.
मेष राशि Aries Daily Rashifal –
मेष राशि – कार्यक्षेत्र परिवार और दोस्तों के साथ अपने रिश्ते को लेकर आज आप भावनात्मक हो सकते हैं। अपने काम और करियर पर आज आपका अधिक फोकस रहेगा. छात्रों को आगे बढ़ने के बहुत से नए अवसर मिल सकते हैं. लव लाइफ बढ़िया रहेगी हालाँकि पार्टनर से बातचीत करते समय धैर्य रखें
टिप ऑफ़ द डे – आगे बढ़ने का प्रयास करें.
आज आपका भाग्य – 4/5
वृषभ राशि Taurus Today Horoscope –
वृष राशि – अपने करियर की योजना बनाने के लिए यह एक शुभ समय है. शिक्षा के इच्छुक छात्रों को सफलता मिल सकती है। बेरोजगार जातक भी अपने प्रयासों में कमी ना करें. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. सेहत पर ध्यान दे.
टिप ऑफ़ द डे – आर्थिक निवेश सोच – समझकर करें .
आज आपका भाग्य – 5/5
मिथुन राशि Gemini Today Horoscope –
मिथुन राशि – आर्थिक स्थिति की दृष्टि से भी दिन अच्छा है. काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. हालाँकि की गयी यात्रा सफल रहेगी. अच्छे समय का लाभ उठाते हुए आप अपना सभी काम समय पर पूरा करें. सेहत इस दौरान उत्तम रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – बड़ो का आशीर्वाद ले.
आज आपका भाग्य – 4.5/5
कर्क राशि Cancer Today Horoscope –
कर्क राशि – लव लाइफ आज बहुत ही बढ़िया रहने वाली है. पार्टनर के साथ यादगार समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. छात्रों के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता हो सकती है। परिवार में सुख – शांति की वजह से आपका मन भी प्रसन्नचित रहेगा.
टिप ऑफ़ द डे – वाणी मे मधुरता बनाए रखें।
आज आपका भाग्य – 3.8/5
सिंह राशि leo Today Horoscope –
सिंह राशि – कार्यक्षेत्र में जल्द ही परिस्थिति में बदलाव आने के योग है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग कर सकते है. व्यवसाय विस्तार के लिए भी यह समय शुभ है. कारोबार में आपकी किस्मत आपका साथ जरूर देगी।
टिप ऑफ़ द डे – आगे बढ़ने का प्रयास करें.
आज आपका भाग्य – 4/5
कन्या राशि Virgo Rashifal Today –
कन्या राशि –आपकी किस्मत आपका साथ देगी. कार्य क्षेत्र में मान – प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे है. स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी और मेहनत करें। अचानक धन लाभ हो सकता है. वे लोग जो काफी लम्बे समय से जॉब सर्च कर रहे है उन्हें रोजगार अवसर मिलेंगे।
टिप ऑफ़ द डे – लक्ष्य पर फोकस करे.
आज आपका भाग्य – 4.5/5
Know Today Horoscope in English
तुला राशि Libra Today Horoscope –
तुला राशि –आपका भाग्य आज आपके साथ है जिस वजह से कई समय से रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे. परिवार की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। परिवार में किसी पुराने प्रिय मित्र के आगमन से आनंद की प्राप्ति होगी. सेहत उत्तम रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – आलस्य से दूर रहे.
आज आपका भाग्य – 5/5
वृश्चिक राशि Scorpio Today Horoscope –
वृश्चिक राशि – आप प्यार, रोमांस और मनोरंजन का आनंद लेने के साथ ही घूमने भी जा सकते हैं।आर्थिक लाभ के योग बन रहे है हालाँकि अनावश्यक के खर्चों पर भी ध्यान दे. आज मित्रों की सहायता से आपका कोई बड़ा कार्य पूरा होगा। सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.
टिप ऑफ़ द डे – धैर्य से काम ले.
आज आपका भाग्य – 4.8/5
धनु राशि Sagittarius Today Horoscope –
धनु राशि – आज आप उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। धन प्राप्ति लिए अतिरिक्त प्रयास कर सकते है. पढ़ाई में आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकते है. बड़ी योजना से लाभ प्राप्त होगा. भौतिक सुख – सुविधाओं में वृद्धि के संकेत है.
टिप ऑफ़ द डे – अच्छे समय का लाभ लें.
आज आपका भाग्य – 3.6/5
मकर राशि Capricorn Today Horoscope –
मकर राशि – काम में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने से आपको खुशी महसूस होगी। हालाँकि अधिक काम के कारण आप व्यस्त रहेंगे. प्यार का इजहार करने के लिए बहुत ही उत्तम है. इस दौरान आप अपने पार्टनर या फैमिली के साथ धार्मिक स्थान पर जाने की सोच सकते हैं।
टिप ऑफ़ द डे – आर्थिक निवेश सोच समझकर करें.
आज आपका भाग्य – 4/5
कुम्भ राशि Aquarius Today Horoscope –
कुम्भ राशि –नए रिश्ते की शुरूआत के लिए भी यह समय बेहतर साबित हो सकता है। आज आपके अटके हुए काम बनेंगे। काम के सिलसिले में कहीं दूर यात्रा पर भी जा सकते हैं। लव लाइफ के लिए आज का दिन शुभ है. स्वास्थ्य आज उत्तम रहेगा.
टिप ऑफ़ द डे – परिवार को समय दे.
आज आपका भाग्य – 5/5
मीन राशि Pieces Today Horoscope –
मीन राशि – बेहतर स्वास्थ्य होने के कार्यों में मन लगेगा. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा।निवेशकों के लिए यह समय सकारात्मक होगा। और नौकरीपेशा लोगो की वेतन में वृद्धि के योग है. सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें.
टिप ऑफ़ द डे – गुस्से पर नियंत्रण रखें.
आज आपका भाग्य – 4/5